PM मोदी की ऐतिहासिक पहल, चकाचक हो रहे देश के रेलवे स्टेशन, 8 अप्रैल को सिकंदराबाद की बारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल से देश के रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प हो रहा है। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए मोदी 8 अप्रैल को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट की नींव रखेंगे। 

सिकंदराबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल से देश के रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प हो रहा है। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए मोदी 8 अप्रैल को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट की नींव रखेंगे। फैक्ट यह है कि यह एक कोई अलग प्रोजेक्ट नहीं है, बल्कि पीए मोदी के लार्ज विजन का ही पार्ट है।

Latest Videos

जुलाई 2021: पीएम ने री-डेवलप्ड गांधीनगर कैपिटल रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया।

नवंबर 2021: पीएम मोदी ने भोपाल में री-डेवलप्ड रानी कमलापति रेलवे स्टेशन को राष्ट्र को समर्पित किया।

मई 2022: पीएम ने तमिलनाडु में चेन्नई एग्मोर, रामेश्वरम, काटपाडी, कन्याकुमारी और मदुरै रेलवे स्टेशनों के री-डेवलपमेंट की आधारशिला रखी।

जून 2022: मोदी ने गुजरात में उधना, सूरत, सोमनाथ और साबरमती रेलवे स्टेशनों के री-डेवलपमेंट की नींव रखी।

उसी महीने, पीएम ने कर्नाटक में बेंगलुरु कैंट और यशवंतपुर स्टेशनों के री-डेवलपमेंट की आधारशिला भी रखी। साथ ही, उन्होंने भारत के पहले एयर कंडीशंड रेलवे स्टेशन - बैयप्पनहल्ली में सर एम विश्वेश्वरैया रेलवे स्टेशन को भी समर्पित किया, जिसे एक आधुनिक हवाई अड्डे की तर्ज पर विकसित किया गया है।

जुलाई 2022: झारखंड में रांची रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट की आधारशिला पीएम द्वारा रखी गई थी।

सितंबर 2022: उन्होंने केरल में एर्नाकुलम, एर्नाकुलम टाउन और कोल्लम रेलवे स्टेशनों के री-डेवलपेंट की आधारशिला रखी।

उसी महीने, पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नई दिल्ली और अहमदाबाद रेलवे स्टेशनों के री-डेवलपेंट को मंजूरी दी।

नवंबर 2022: आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट की आधारशिला पीएम द्वारा रखी गई थी।

दिसंबर 2022: मोदी ने महाराष्ट्र में नागपुर और अजनी (नागपुर) रेलवे स्टेशनों और पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के री-डेवलपेंट के लिए आधारशिला रखी।

इस साल जनवरी में, पीएम ने महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के री-डेवलपमेंट की आधारशिला रखी।

फरवरी 2023: पीएम ने कर्नाटक में री-डेवलप्ड बेलगावी रेलवे स्टेशन भवन राष्ट्र को समर्पित किया।

मार्च 2023: पीएम ने श्री सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली स्टेशन पर दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म को समर्पित किया।

यह भी पढ़ें

सिसोदिया ने जेल से लिखा लेटर-PM मोदी को कम पढ़ा-लिखा कहकर देश के लिए खतरनाक बताया, केजरीवाल ने किया वायरल

BPO में 7000 रुपए की नौकरी करने वाला युवक निकला 132 करोड़ का Taxpayer, पिछली बार PMO ने 'बचा' लिया था

 

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य