प्रियंका गांधी को बुके देकर नेताजी ने किया स्वागत, गिफ्ट देखकर पूरा मंच ठहाके लगाने लगा, देखें वीडियो

Published : Nov 06, 2023, 11:41 PM IST
Priyanka Gandhi

सार

एक चुनावी सभा के दौरान प्रियंका गांधी का स्वागत करने पहुंचे नेता की गिफ्ट देखकर पूरा मंच तो हंस ही पड़ा, सोशल मीडिया पर भी इसे खूब शेयर किया जा रहा।

Priyanka Gandhi welcomed with Bouquet without flowers: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं। कांग्रेस-बीजेपी सहित सभी प्रमुख दल प्रचार में लगे हुए हैं। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी धुआंधार प्रचार कर रही हैं। एक चुनावी सभा के दौरान प्रियंका गांधी का स्वागत करने पहुंचे नेता की गिफ्ट देखकर पूरा मंच तो हंस ही पड़ा, सोशल मीडिया पर भी इसे खूब शेयर किया जा रहा।

 

 

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। मेघअपडेट्स नाम से बने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में एक नेता द्वारा प्रियंका गांधी को बुके भेंट कर स्वागत किया जा रहा है। लेकिन बुके पूरी तरह से खाली है। बुके लेने के बाद हंसते हुए प्रियंका गांधी बुके को दिखाती हैं तो पूरा ठहाके लगाकर हंस पड़ता है।

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग