
Priyanka Gandhi welcomed with Bouquet without flowers: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं। कांग्रेस-बीजेपी सहित सभी प्रमुख दल प्रचार में लगे हुए हैं। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी धुआंधार प्रचार कर रही हैं। एक चुनावी सभा के दौरान प्रियंका गांधी का स्वागत करने पहुंचे नेता की गिफ्ट देखकर पूरा मंच तो हंस ही पड़ा, सोशल मीडिया पर भी इसे खूब शेयर किया जा रहा।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। मेघअपडेट्स नाम से बने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में एक नेता द्वारा प्रियंका गांधी को बुके भेंट कर स्वागत किया जा रहा है। लेकिन बुके पूरी तरह से खाली है। बुके लेने के बाद हंसते हुए प्रियंका गांधी बुके को दिखाती हैं तो पूरा ठहाके लगाकर हंस पड़ता है।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.