11वीं की स्टूडेंट ने लगाई फांसी: सुसाइड नोट लिखा-I Hate Papa...आपसे एक-एक आंसू का बदला लूंगी

गुजरात के राजकोट से बेहद दुखद खबर  सामने आई है। जहां 11वीं क्लास में पढ़ने वाली एक बेटी ने अपने पिता की नफरत के कारण आत्महत्या कर ली। मरने से पहले सुसाइड नोट लिखा-I Hate you Papa, जब तक एक-एक आंसू का बदला नहीं लेती, मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी।

Arvind Raghuwanshi | Published : Mar 13, 2023 2:06 PM IST / Updated: Mar 13 2023, 07:41 PM IST

राजकोट (गुजरात). देश के अधिकतर राज्यों में दसवीं-बारहंवी की परिक्षाएं चल रही हैं। एग्जाम टाइम में स्टूडेंट्स प्रेशर में हैं। इसी बीच गुजरात के राजकोट से एक दर्दनाक खबर आई है। यहां 11वीं क्लास की छात्रा ने सुसाइड कर लिया। लेकिन छात्रा ने मरने से पहले जो सुसाइड नोट लिखा वह बेहद ही इमोशनल है। जिसे पढ़कर पुलिस वाले भी शॉक्ड रह गए।

हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटका मिला लड़की का शव

दरअसल, यह दर्दनाक घटना तो वैसे शनिवार देर रात की बताई जा रही है। जहां राजकोट जिले के धोराजी शहर के रॉयल स्कूल की 11वीं क्लास की दिव्या नाम की छात्रा का शव हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटका मिला। जैसे ही इस घटना की सूचना हॉस्टल प्रबंधन लगी तो हड़कंप मच गया। हालांकि सूचना मिलते ही । हॉस्टल की सिक्युरीटी टीम कमरे में घुसी, लेकिन छात्रा जब तक दम तोड़ चुकी थी।

पापा मैं मरने के बाद भी आपसे नफरत करती रहूंगी

पुलिस ने शव बरादम कर पोस्टमाॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। जिसमें छात्रा ने अपने मरने की वजह सिर्फ और सिर्फ अपने पिता को बताया है। दिव्या का यह सुसाइड नोट स्टडी टेबल पर मिला है। जिसमें लिखा है, आई हेट यू पापा....आपने मुझे कभी बेटी नहीं समझा, आप ही मेरी मौत की वजह हैं। आपने मुझे कभी अपनी बेटी समझा ही नहीं। बस ऑर्डर देना और गुस्सा ही किया। पापा, मेरे मरने की एक ही वजह है और वो आप हैं। मैं आपसे बहुत नफरत करती हूं। मेरी आत्मा को कभी शांति नहीं मिलेगी। मैं अपने हर आंसू का बदला लूंगी।

दिव्या ने अपनी दादी से मांगी माफी

वहीं छात्रा ने एक तरफ अपने पिता के लिए नफरत भरे संदेश लिखा है, तो उसने अपनी दादी से माफी मांगी है। मृतका ने लिखा- मैं सिर्फ अपनी बा यानि दादी से प्यार करती हूं। जब भी याद करोगी तो मैं तुम्हारे साथ होऊंगी। सॉरी दादी मुझे जाना पड़ रहा है। मैं कुछ नहीं कर सकती, लेकिन मैं इतने तनाव में नहीं जी सकती हूं। इसलिए मुझे आपको छोड़कर जाना पड़ रहा है।

 

Share this article
click me!