बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट का अनंत-राधिका प्री वेडिंग से क्या कनेक्शन? जानें पूरा मामला

बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए ब्लास्ट का कनेक्शन अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग कार्यक्रम से भी जुड़ा है। ऐसा इसलिए क्योंकि कार्यक्रम में कैटरिंग का मैनेजमेंट देख रहे 9 लोग भी इसी रामेश्ववर कैफे ब्लास्ट में घायल हो गए हैं।

जामनगर (गुजरात)। जामनगर में आज से देश की सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री वेडिंग कार्यक्रम शुरू हो गया है। कार्यक्रम में देश की तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हो रही हैं। वहीं दूसरी ओर बेंगलुरु में रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट का भी अंबानी की इस प्री वेडिंग कार्यक्रम से कनेक्शन निकल आया है। दरअसल बेंगलुरु में हुए ब्लास्ट में कई लोग घायल हुए हैं जिसमें 9 लोग ऐसे हैं जो अनंत और राधिका के प्री वेडिंग कार्यक्रम से ताल्लुक रखते हैं। 

अनंत अंबानी की प्री वेडिंग में कैटरिंग मैनेजमेंट देखने वाले 9 घायल
रामेश्वर कैफे ब्लास्ट से एक ओर बेंगलुरु में हलचल मच गई है तो वहीं अनंत और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग पर भी इसका असर पड़ा है। दरअसर बेंगलुरु में हुए ब्लास्ट में 9 ऐसे लोग भी घायल हो गए हैं, जिनको अनंत और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग में कैटरिंग और खाने-पीने की व्यवस्था देखनी थी। प्री वेडिंग में मेहमानों के आने का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में उनके खाने-पीने की व्यवस्था आदि के मैनेजमेंट की जिम्मेदारी भी इनको दी गई थी लेकिन अब वे घायल हो गए हैं। 

Latest Videos

पढ़ें Rolls Royce, BMW जैसी महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं अनंत अंबानी, देखें उनका कार कलेक्शन

गड़बड़ा न जाए हाईप्रोफाइल प्री वेडिंग का इंतजाम?
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग का कैटरिंग मैनेजमेंट देख रहे स्टाफ के बेंगलुरु ब्लास्ट में घायल होने पर कहीं अंबानी के कार्यक्रम में खलल न पड़ जाए। हांलाकि सूत्रों की माने तो मैनेजमेंट ने इमरजेंसी व्यवस्था भी तैयार रखी है। 

अस्पताल में कराए गए भर्ती
बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कैफे में ब्लास्ट कैसे हुआ अभी इस मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद एनआईए की टीम भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटा रही है। घटना में कोई आतंकी कनेक्शन तो नहीं इसे लेकर भी जांच की जा रही है। कैफे के तीन कर्मचारी बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। 

दोपहर 1.30 बजे हुआ धमाका
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में रामेश्ववरम कैफे में शुक्रवार दोपहर करीब 1.30 बजे तेज धमाका हुआ। जोरदार ब्लास्ट से अफरातफरी मच गई। कैफे के अंदर और बाहर लोग इधर-उधर भागते दिखाई दिए। सूचना पर कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। काफी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। 

बेंगलुरु ब्लास्ट पर सीएम का बयान
बेंगलुरु में हुए ब्लास्ट पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि बेंगलुरु के रामेश्‍वरम कैफे में ब्लास्ट की सूचना मुझे मिली है। यह एक लो इंटेंसिटी का ब्लास्ट था। मैंने इस मामले में जानकारी ली है। हादसे में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बम स्क्वॉड, फोरेंसिक और एनआईए की टीम इस विस्फोट की जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा होगा।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग