- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- Rolls Royce, BMW जैसी महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं अनंत अंबानी, देखें उनका कार कलेक्शन
Rolls Royce, BMW जैसी महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं अनंत अंबानी, देखें उनका कार कलेक्शन
गुजरात के जामनगर में मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का रॉयल प्री वेडिंग फंक्शन आज से शुरू हो रहा है। अनंत अंबानी लग्जरी कारों के काफी शौकीन हैं। उनके पास भी कई महंगी कारें हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है। देखें उनका कार कलेक्शन…
| Published : Mar 01 2024, 05:48 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
Rolls Royce Phantom के दीवाने हैं अनंत अंबानी
राधिका मर्चेंट से ब्याह रचाने जा रहे अनंत अंबानी Rolls Royce Phantom के दीवाने हैं। इस कार की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है। अनंत आधुनिक सुविधाओं से लैस इस लग्जरी गाड़ी में सफर करना पसंद करते हैं।.
BMW i8 का स्टाइलिश लुक भी अनंत को काफी पसंद
रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के पास कारों का शानदार कलेक्शन मौजूद है। अनंत गाड़ी के लुक पर भी काफी ध्यान देते हैं, ऐसे में बीएमडब्ल्यू i8 का स्टाइलिश लुक उनको काफी पसंद है। इसलिए ये गाड़ी भी उनके गैराज की शोभा बढ़ाती है। इस कार की कीमत 2.5 करोड़ रुपये है। .
Mercedes Benz भी अनंत की च्वाइस
राधिका संग जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे अनंत अंबानी के पास महंगी गाड़ियों की लिस्ट में मर्सडीज बेंज भी है। अनंत की मर्सिडीज बेंज G63 एएमजी की कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपये है। इन्हें अक्सर इस गाड़ी से सफर करते देखा जा सकता है।
स्टाइलिए और दमदार Range Rover Vgue भी कलेशक्शन में
अनंत अंबानी के कार कलेक्शन में स्टाइलिश Range Rover Vogue भी है। इस शानदार लग्जरी कार की कीमत 4.50 करोड़ रुपये है। इस गाड़ी में इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिए गए हैं। इससे ड्राइविंग के समय चारों पहियों पर एक साथ पावर सप्लाई होती है और गाड़ी हवा से बातें करने लगती है।
Mercedes Benz S-Class अनंत के गैराज की शान
Mercedes Benz S-Class भी अनंत अंबानी के गैराज की शान है। इस गाड़ी की कीमत 1.64 करोड़ रुपये है। अनंत गाड़ियों के इतने शौकीन हैं कि उनके पास मर्सडीज की ही और भी गाड़ियां मौजूद हैं।