
बेंगलुरु. रामनवमीं के दिन शाम को तीन युवक जयश्रीराम का नारा लगाते हुए बाइक खरीदने के लिए जा रहे थे। उन्हें रास्ते में चार युवकों ने रोक लिया और जय श्री राम का नारा नहीं लगाने का प्रेशर बनाते हुए अल्लाह हू अकबर का नारा लगाने के लिए कहा। इस बीच जब कहासुनी हुई तो चारोंं ने मिलकर जयश्रीराम का नारा लगा रहे युवकों के साथ जमकर मारपीट की।
‘जयश्रीराम’ नहीं अल्लाह हू अकबर बोलो
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीन युवक राहुल, बिनायक और पवन कार में सवार होकर जय श्री राम के नारे लगाते हुए जा रहे थे। उन्हें रास्ते में समीर और फरमान सहित चार युवकों ने रोक लिया। उनसे कहा कि जय श्री राम के नारे क्यों लगा रहे हो। अल्लाह हू अकबर बोलो, इसके बाद चारों ने मिलकर उनके साथ जमकर मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए धार्मिक भावनाओं को ठेंस पहुंचाने की धाराएं लगाई। इसी के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि कार सवार युवक रामनवमीं पर बाइक खरीदने के लिए जा रहे थे। तभी उन्हें रास्ते में रोककर मारपीट की गई।
यह भी पढ़ें: BJP सांसद से संबंध बताने वाली महिला के खिलाफ FIR, भोजपुरी एक्टर रवि किशन की पत्नी ने लिया एक्शन
झंडे भी छीनकर तोड़े
इस दौरान युवकों के पास झंडे थे, जिन्हें भी छीनकर तोड़ दिया गया। ये घटना बेंगलुरु के चिक्काबेट्टाहल्ली में हुई है। पहले फरमान और समीर ने कार सवार युवकों को रोका और उन्हें जयश्रीराम नहीं बोलने के लिए कहा और उनके झंडे भी छीनकर तोड़ तो कार सवार युवकों ने उन्हें दौड़ा दिया, इसके बाद समीर वहा से भाग गया। लेकिन थोड़ी देर बाद उनके साथ दो और युवक आए जिसमें एक नाबालिग भी था। फिर चारों ने मिलकर कार सवार युवकों के साथ मारपीट कर धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश की। इस बार वे पीटने के लिए अपने साथ डंडा भी लेकर आए थे।
यह भी पढ़ें: लड़की ने नहीं दिया Online Game का पासवर्ड, तो लड़के ने फूंक दी लाखों की कार
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.