रामनवमीं पर मचा बवाल, 'जयश्रीराम' नहीं अल्लाह हू अकबर कहो, 3 युवकों के साथ जमकर मारपीट

Published : Apr 18, 2024, 10:12 AM ISTUpdated : Apr 18, 2024, 10:42 AM IST
Ruckus in Karnataka Bengaluru

सार

रामनवमीं के दिन बेंगलुरु में एक पक्ष के लोगों द्वारा जय श्री राम का नारा लगाने पर दूसरे पक्ष के लोगों के साथ जमकर मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में एफआईआर दर्ज कर दो आरोपियों को अरेस्ट किया है।

बेंगलुरु. रामनवमीं के दिन शाम को तीन युवक जयश्रीराम का नारा लगाते हुए बाइक खरीदने के लिए जा रहे थे। उन्हें रास्ते में चार युवकों ने रोक लिया और जय श्री राम का नारा नहीं लगाने का प्रेशर बनाते हुए अल्लाह हू अकबर का नारा लगाने के लिए कहा। इस बीच जब कहासुनी हुई तो चारोंं ने मिलकर जयश्रीराम का नारा लगा रहे युवकों के साथ जमकर मारपीट की।

‘जयश्रीराम’ नहीं अल्लाह हू अकबर बोलो

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीन युवक राहुल, बिनायक और पवन कार में सवार होकर जय श्री राम के नारे लगाते हुए जा रहे थे। उन्हें रास्ते में समीर और फरमान सहित चार युवकों ने रोक लिया। उनसे कहा कि जय श्री राम के नारे क्यों लगा रहे हो। अल्लाह हू अकबर बोलो, इसके बाद चारों ने मिलकर उनके साथ जमकर मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए धार्मिक भावनाओं को ठेंस पहुंचाने की धाराएं लगाई। इसी के साथ दो आरो​पियों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि कार सवार युवक रामनवमीं पर बाइक खरीदने के लिए जा रहे थे। तभी उन्हें रास्ते में रोककर मारपीट की गई।

यह भी पढ़ें: BJP सांसद से संबंध बताने वाली महिला के खिलाफ FIR, भोजपुरी एक्टर रवि किशन की पत्नी ने लिया एक्शन

झंडे भी छीनकर तोड़े

इस दौरान युवकों के पास झंडे थे, जिन्हें भी छीनकर तोड़ दिया गया। ये घटना बेंगलुरु के चिक्काबेट्टाहल्ली में हुई है। पहले फरमान और समीर ने कार सवार युवकों को रोका और उन्हें जयश्रीराम नहीं बोलने के लिए कहा और उनके झंडे भी छीनकर तोड़ तो कार सवार युवकों ने उन्हें दौड़ा दिया, इसके बाद समीर वहा से भाग गया। लेकिन थोड़ी देर बाद उनके साथ दो और युवक आए जिसमें एक नाबालिग भी था। फिर चारों ने मिलकर कार सवार युवकों के साथ मारपीट कर धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश की। इस बार वे पीटने के लिए अपने साथ डंडा भी लेकर आए थे।

यह भी पढ़ें: लड़की ने नहीं दिया Online Game का पासवर्ड, तो लड़के ने फूंक दी लाखों की कार

PREV

Recommended Stories

मानवता का ये Video होश उड़ा देगा, 7 फीट के सांप को मुंह से सांस देकर किया जिंदा
Positive Story: हर जनवरी महीने की पूरी कमाई दान कर देता है ये चायवाला-आखिर क्यों और किसे?