सार
भाजपा सांसद और भोजपुरी एक्टर रवि किशन के साथ संबंध बताने वाली महिला के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। रवि किशन की पत्नी ने महिला अर्पणा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
गोरखपुर. एक महिला अर्पणा सोनी द्वारा पिछले कुछ दिनों से भाजपा सांसद और भोजपुरी एक्टर रवि किशन को अपना पति बनाने का दावा किया जा रहा था। महिला ने अपनी बेटी का पिता भी रवि किशन को बताया। इस मामले में रवि किशन की पत्नी ने महिला अर्पणा के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है।
पहले भी ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज
एक्टर रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला ने पहले भी इस मामले में महिला के खिलाफ मुंबई में शिकायत दर्ज कराई थी। क्योंकि ये महिला उनके पति की छबि को खराब करना चाहती है। कुछ समय तो महिला शांत रही, लेकिन चुनाव के दौरान एक बार फिर से महिला रवि किशन से अपने संबंध बता रही है। क्योंकि वे गोरखपुर से सांसद भी है।
28 साल पहले शादी
महिला अर्पणा ने सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेस कर दावा किया था कि रवि किशन के साथ उसकी शादी 28 साल पहले हुई थी। उनकी एक बेटी भी है। जिसका नाम शिनोव बताया, शिनोवा ने खुद भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने का समय मांगा है। ताकि वह सबूत के साथ पूरी बात सीएम को बता सके।
मैं आपके सांसद रवि किशन की बेटी हूं
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में शिनोवा ने कहा, आदरणीय श्री योगी जी नमस्कार, मेरा नाम शिनोवा है। मैं आपके सांसद रवि किशन की बेटी हूं और मैं आपसे विनती करना चाहती हूं कि आप मुझे और मेरी मां को थोड़ा समय दीजिये। मैं आपको अपना सच बताना चाहती हूं सबूतों के साथ इसके बाद जो आपको सही लगे आप न्याय कीजिये, शुक्रिया।
यह भी पढ़ें: दिल दहला देगी ये घटना, 22 साल की बीवी ने बेटी को गोद में लेकर पति के सामने किया कांड
1 साल से नहीं संपर्क
महिला अर्पणा ने दावा किया है कि रवि किशन से उसके लगातार संबंध रहे, लेकिन पिछले एक साल से वे संपर्क में नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि रवि किशन मुझे और मेरी बेटी को अपनाएं अपना नाम दें। महिला का कहना है कि हमने 1996 में करीब 28 साल पहले मुंबई में शादी की थी।
यह भी पढ़ें: शादीशुदा महिला ने प्रेमी को बुलाया घर, नींद की गोली खिलाकर...