सचिन तेंदुलकर ने विकृति के साथ जन्मे बच्चों की मदद का बीड़ा उठाया, इंगा हेल्थ फाउंडेशन संग मदद करने का ऐलान, वीडियो किया शेयर

सचिन तेंदुलकर पत्नी और बेटी संग श्रीनगर के अस्पताल पहुंचे और विकृति के साथ जन्मे बच्चों एवं उनके परिजनों से मिले। सचिन ने घोषणा की कि उनकी फाउंडेशन अब इंगा हेल्थ फाउंडेशन के साथ मिलकर जम्मू कश्मीर के अस्पतालों में ऐसे बच्चों के इलाज में मदद करेगी।

श्रीनगर। किक्रेट के 'भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर इन दिनों परिवार संग श्रीनगर टूर पर हैं। यहां वह परिवार संग छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं। इस दौरान वह श्रीनगर के अस्पताल भी गए जहां जन्म से विकृत बच्चों को देखा और उनके परिजनों से भी मुलाकात की। वहां सचिन तेंदुलकर ने घोषणा की कि उनकी फाउंडेशन अब इंगा हेल्थ फाउंडेशन के साथ मिलकर जम्मू एवं कश्मीर में विकृति के साथ जन्मे बच्चों के इलाज में मदद करेंगी। 

पत्नी और बेटी संग श्रीनगर के अस्पताल पहुंचे तेंदुलकर
पूर्व क्रिकेटर तेुंदुलकर ने श्रीनगर स्थित एक अस्पताल में पत्नी अंजलि और बेटी सारा के साथ पहुंचे थे। यहां उन्होंने विकृति के साथ जन्मे बच्चों को देखा और उनसे बातचीत कर उन्हें गिफ्ट्स दिए। सचिन तेंदुलकर ने ऐसे बच्चों के परिजनों से भी बातचीत की। सोशल मीडिया पर उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह बच्चों औऱ उनके परिजनों से बड़ी ही दिल को छू जाने वाली बातें करते दिख रहे हैं।  

Latest Videos

पढ़ें PM मोदी ने सचिन तेंदुलकर की जम्मू कश्मीर वाली वीडियो की शेयर, कहा- 'मिलकर एक विकसित और आत्मनिर्भर भारत का करें निर्माण'

सचिन ने पोस्ट में लिखीं ये बातें…
सचिन ने अस्पताल में बच्चों से मिलने के साथ ही एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि हम अक्सर अपने मुस्कुराने की क्षमता को एक उपहार के रूप में नहीं सोचते हैं। हमे इसे सामान्य तौर पर दी हुई चीज मानते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इस बुनियादी भावना को व्यक्त करने में भी अक्षम रह जाते हैं। उन्होंने लिखा की हर साल 60 हजार बच्चे भारत में विकृति के साथ जन्म लेते हैं। ऐसे मेें सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन अब इंगा हेल्थ फाउंडेशन के अस्पतालों में उनका इलाज कर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश करेगा। 

अस्पताल में परिवार संग मरीजों की बातें सुनीं
सचिन तेंदुलकर अस्पताल में मरीजों से मिलने के साथ उनकी समस्याएं और कहानियां भी सुनीं और बेटी सारा को भी बताया भी कि कैसे इलाज के बाद इन बच्चों का इलाज किया गया। इस दौरान पत्नी अंजलि और सारा भी बच्चों से मिलकर काफी खुश दिखीं और उन्हें गिफ्ट और मिठाइयां बांटी। 

देखें वीडियो

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Yogi Adityanath: मुस्लिम मोहल्ले और मस्जिद के सामने से क्यों नहीं निकल सकती शोभायात्रा #Shorts
Copy of LIVE: आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित महिला अदालत में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
Delhi Election: अखिलेश यादव ने किया बड़ा ऐलान, केजरीवाल मिल गया बड़ा आश्वासन
Murti Found in Sambhal: संभल में कुएं से मिली मूर्तियां, कीजिए दर्शन #Shorts
LIVE: आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित महिला अदालत में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव