क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर अपने पूरे परिवार के साथ छुट्टियां बिताने के लिए जम्मू कश्मीर पहुंचे हुए हैं। जम्मू कश्मीर को धरती का स्वर्ग भी कहा जाता है।

PM मोदी। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर अपने पूरे परिवार के साथ छुट्टियां बिताने के लिए जम्मू कश्मीर पहुंचे हुए हैं। जम्मू कश्मीर को धरती का स्वर्ग भी कहा जाता है। उन्होंने जम्मू कश्मीर से जुड़ी बहुत सारी वीडियो भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट भी किया है। हालांकि, इसी बीच उनकी एक वीडियो को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किया। उन्होंने लिखा कि यह देखना अद्भुत है। उनकी प्यारी जम्मू-कश्मीर यात्रा में हमारे युवाओं के लिए दो महत्वपूर्ण बातें हैं। एक ये अतुल्य भारत के विभिन्न हिस्सों की खोज करने जैसा है। दूसरा मेक इन इंडिया का महत्व है। आइए मिलकर एक विकसित और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करें।

Scroll to load tweet…

क्रिकेट की दुनिया में मास्टर-ब्लास्टर के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर ने अब तक अपने जम्मू कश्मीर के दौरे पर कई जगहों पर गए। उन्होंने हर बार फोटो समेत कई वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। इसी में उनकी एक वीडियो में देखने को मिला कि उन्होंने अपने एक क्रिकेट फैन को साइन की हुई बैट तोहफे में दी। 

उस फैन में सबसे अलग बात ये थी कि उसके दोनों हाथ नहीं थे और इसके बावजूद वो अपने कंधे और गर्दन की मदद से क्रिकेट खेलता है। क्रिकेट फैन के इस जब्जे को देखकर सचिन खुद को रोक नहीं सके और उन्हें होटल में सपरिवार बुलाकर स्वागत किया और हौसला अफजाई की।

ये भी पढ़ें: पूर्व PM राजीव गांधी की हत्या में शामिल आरोपी संथन की हार्ट अटैक से मौत, चेन्नई के सरकारी हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस