जो लग रही थीं अप्राकृतिक मौत, वो निकलीं हत्या...बाप-बेटे ने मां-बेटी को मार डाला

ओडिशा के संबलपुर में संपत्ति विवाद के चलते एक व्यक्ति और उसके बेटे को 90 वर्षीय मां और 62 वर्षीय बहन की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जानें पूरी घटना।

संबलपुर (ओडिशा)। ओडिशा के संबलपुर जिले में संपत्ति विवाद के चलते एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति और उसके बेटे पर अपनी 90 वर्षीय मां और 62 वर्षीय बहन की हत्या का आरोप है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि दोनों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

मां-बेटी का घर की दूसरी मंजिल पर मिला था अधजला शव

पुलिस के अनुसार संबलपुर के हाटपाड़ा इलाके में मंगलवार रात स्नेहलता दीक्षित (90) और उनकी बेटी सैरेंद्री दीक्षित (62) के जले हुए शव उनके घर की पहली मंजिल पर पाए गए। शुरू में इसे एक अप्राकृतिक मौत का मामला माना जा रहा था, लेकिन बाद में परिजनों से पूछताछ के बाद हत्या का मामला उजागर हुआ।

Latest Videos

जांच में पता चली हत्या की कहानी

संबलपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजय मिश्रा ने बताया कि जांच में खुलासा हुआ कि यह हत्या संपत्ति विवाद के चलते की गई थी। प्रारंभिक जांच से पता चला कि पहले दोनों महिलाओं का गला घोंटा गया और फिर उनके शवों को आग के हवाले कर दिया गया। हालांकि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगा।

छोटी बहन ने भाई पर लगाया था हत्या का आरोप

इस मामले में स्नेहलता दीक्षित की छोटी बेटी इंद्राणी पुरोहित ने भी आरोप लगाया था कि उनके भाई जगन्नाथ ने संपत्ति विवाद के कारण अपनी मां और बहन की हत्या की है। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि 90 वर्षीय स्नेहलता और उनकी 62 वर्षीय बेटी दो मंजिला मकान की पहली मंजिल पर रहती थीं, जबकि उनका बेटा जगन्नाथ अपने परिवार के साथ उसी इमारत के भूतल पर रहता था।

 मकान के पहली मंजिल में आग लगने की पुलिस को मिली थी सूचना

घटना की रात यानि 5 नवंबर को 10.30 से 11 बजे के बीच मकान की पहली मंजिल पर आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जले हुए शवों को बरामद किया और मामले की जांच शुरू की।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE | LOK SABHA | RAJYA SABHA |
Rahul Gandhi Priyanka Gandhi Sambhal के लिए निकले तो छावनी बना बॉर्डर, जमकर हो रहा हंगामा
महाराष्ट्र में क्या है 6-1 फॉर्मूला? जिससे हो सकता है मंत्रिमंडल का बंटवारा । Maharashtra New CM
अखिलेश यादव ने सुनाया संभल हिंसा का एक-एक सच, मौन होकर सुनते रहे BJP के दिग्गज सांसद
PM Modi LIVE: तीन नए आपराधिक कानूनों के सफल कार्यान्वयन को राष्ट्र को समर्पित किया