
इडुक्की: बुढ़ापे में मां और बाप के लिए सबसे बड़ा सहारा उसके बच्चे होते हैं। वहीं, बच्चे अगर उसकी जान के दुश्मन बन जाए तो मां-बाप का सबकुछ बर्बाद हो जाता है। वरिष्ठ सीपीएम नेता आंडवर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। उनके बेटे ने उन्हें इतना मारा की इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। कजनापारा के रहने वाले और राजकुमारी पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष आंडवर अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। पुलिस ने उनके आरोपी बेटे मणिकंदन को गिरफ्तार कर लिया है। बात दें कि आंडवर लंबे समय तक CPM राजाकाड एरिया कमेटी के सदस्य रहे थे।
दरअसल ये पूरी घटना 24 तारीख की रात 11 बजे की बताई जा रही है। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद मणिकंदन ने आंडवर के सिर और चेहरे पर टेबल फैन और फ्लास्क से बुरी तरह हमला कर दिया। जिस वक्त ये हमला किया गया उस वक्त घर पर कोई नहीं था। बाद में गंभीर रूप से घायल आंडवर को पहले थेनी मेडिकल कॉलेज और फिर मदुरै मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। मदुरै मेडिकल कॉलेज के ICU में इलाज के दौरान आज सुबह उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।