Viral Video: नाडर यूनिवर्सिटी में गर्लफ्रेंड का मर्डर करके खुद को शूट करने वाले छात्र ने वीडियो में बताया-उसे क्यों मारना पड़ा?

Published : May 19, 2023, 12:40 PM ISTUpdated : May 19, 2023, 12:44 PM IST
Greater Noida Murder Suicide Mystery

सार

ग्रेटर नोएडा की प्राइवेट शिव नाडर यूनिवर्सिटी कैम्पस में 18 मई को BA की स्टूडेंट की गोली मारकर हत्या करने के बाद सुसाइड करने वाले छात्र अनुज का एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हुआ है। 23 मिनट का यह वीडियो उसके कम्प्यूटर से मिला है।

नोएडा. ग्रेटर नोएडा की प्राइवेट शिव नाडर यूनिवर्सिटी कैम्पस में 18 मई को BA की स्टूडेंट की गोली मारकर हत्या करने के बाद सुसाइड करने वाले छात्र अनुज का एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हुआ है। 23 मिनट का यह वीडियो उसके कम्प्यूटर से मिला है। यूनिवर्सिटी कैम्पस में गुरुवार(18 मई) दोपहर अनुज ने क्लासमेट स्नेहा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। फिर सुसाइड कर लिया था। टॉप यूनिवर्सिटी के कैंपस में हुई यह घटना मीडिया की सुर्खियों में है। दोनों BA सोशियोलॉजी थर्ड ईयर के स्टूडेंट थे। स्नेहा कानपुर से थी जबकि अनुज अमरोहा से। दोनों कॉलेज कैंपस हॉस्टल में रहते थे। अनुज ने दिनदहाड़े दोपहर करीब 1.30 बजे डाइनिंग हॉल में स्नेहा को गोली मारी थी।

पुलिस को अनुज के जी-मेल अकाउंट से यह वीडियो मिला है। इसमें अनुज ने हत्या के पीछे की वजह बताई है। हालांकि पुलिस ने अभी यह क्लियर नहीं किया कि वीडियो कब का है। लेकिन इतना जरूर तय हो गया है कि अनुज ने पहले से ही स्नेहा की हत्या की प्लानिंग कर रखी थी। अनुज ने अपनी दीदी को जीजाजी द्वारा जिंदा जलाकर मार डालने, चाची द्वारा चाची को छोड़कर चले जाने पर उनकी हार्ट फेल से मौत और शिव नाडर यूनिवर्सिटी में स्नेहा से दोस्ती का जिक्र किया है।

 pic.twitter.com/MkhThZH8Jv

वीडियो में मृतक अनुज बता रहा है कि वो नेशनल लेवल का प्लेयर था। बड़ी बहन की शादी हुई, तब सबकुछ अच्छा चल रहा था। लेकिन एक दिन जीजाजी ने बहन को जिंदा जला दिया। उनका बच्चा बीमार रहता था।

अनुज ने कहा कि उनके चाचा को चाची ने छोड़ा, तो उनकी हार्ट फेल होने से मौत हो गई। चाची दोनों बच्चों को भी लेकर भी चली गई थीं। वो दोनों के बेहद करीब था। चाचा की मौत से वो भी मेंटल ट्रॉमा में रहा।

अनुज वीडियो में बता रहा है कि उसको थर्ड स्टेज ब्रेन कैंसर है। अगर ऑपरेशन नहीं कराया गया, तो 2 साल और जिंदा रह सकता है। अनुज ने कहा कि कॉलेज में उसे स्नेहा चौरसिया मिली। उसने लाइफ बदल दी। अनुज ने बताया कि स्नेहा का एक बॉयफ्रेंड था अंशु। उसने अंशु से स्नेहा का पीछा छुड़वाया।

अनुज ने बताया कि स्नेहा ने ही उसे प्रपोज किया था। सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन ऐसा था नहीं। अनुज ने कहा कि जब वो अकल की मौत के बाद घर गया, तो स्नेहा ने उसे धोखा देना शुरू कर दिया। अनुज ने स्नेहा का कॉलेज के किसी वर्कर के साथ अफेयर का जिक्र किया। अनुज ने स्नेहा के साथ अपने दो साल के अफेयर का जिक्र किया।

यह भी पढ़ें

शिव नाडर यूनिवर्सिटी की मर्डर-सुसाइड मिस्ट्री: अचानक ऐसा क्या हुआ कि गले मिलकर छात्रा को गोली मार लड़के ने खुद को शूट किया?

'लव-सेक्स और धोखे' से बौखलाई ब्यूटी पॉर्लर वाली ने घर में घुसकर प्रेमी और उसकी पत्नी पर फेंक दिया एसिड

 

PREV

Recommended Stories

SIR विवाद के बीच PM मोदी की पश्चिम बंगाल में रैली 20 दिसंबर काे-क्या है इसके सियासी मायने?
गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: लूथरा ब्रदर्स कब लौटेंगे इंडिया? पुलिस ने दिया बड़ा अपडेट