जब 'जानेमन' के सिर पर खून सवार हुआ, किसी वेबसीरिज के Killer से कहीं अधिक खतरनाक तरीके से दी मौत

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पत्नी की हत्या के बाद लाश के 6 टुकड़े करके उसे पॉलिथीन में अच्छे से पैक कर छत पर रखी पानी की टंकी में छुपाने का मामला मीडिया की सुर्खियों में है। पिछले कुछ समय में ऐसे कई मामले सामने आए हैं।

Amitabh Budholiya | Published : Mar 7, 2023 2:05 AM IST / Updated: Mar 07 2023, 09:40 AM IST
16

डेस्क न्यूज. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पत्नी की हत्या के बाद लाश के 6 टुकड़े करके उसे पॉलिथीन में अच्छे से पैक कर छत पर रखी पानी की टंकी में छुपाने का मामला मीडिया की सुर्खियों में है। पिछले कुछ समय में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें पत्नी या प्रेमिका को दर्दनाक मौत दी गई। पहले जानते हैं छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का मामला। यहां उसलापुर थाना क्षेत्र में आरोपी पवन सिंह ठाकुर ने अपनी पत्नी सती साहू की हत्या के बाद लाश के टुकड़े करके पॉलीथिन में लपेटकर पानी की टंकी में फेंक दिए थे। पुलिस के अनुसार, जब टीम ने नकली नोटों के सिलसिले में आरोपी के घर दबिश दी, तब पड़ोसियों ने बताया कि घर से बदबू आ रही है। पुलिस को भी आशंका है कि लाश दो महीने पुरानी है। क्लिक करके पढ़ें पूरी डिटेल्स

26

बेंगलुरु में 28 वर्षीय एक्स बॉयफ्रेंड ने अपनी प्रेमिका लीला पवित्रा नालमती की कथित तौर पर 16 बार चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। वजह, लीला को जब पता चला कि वो निचली जाति-lower caste का है, तो उसने दूरियां बना ली थीं। उसने शादी करने से साफ इनकार कर दिया था। यह हत्याकांड 28 फरवरी की रात पूर्वी बेंगलुरु के मुरुगेशपाल्या में हुआ था। 25 साल की महिला की हत्या उसके ही दफ्तर के बाहर हुई थी। आरोपी को क्राइम स्पॉट से गिरफ्तार कर लिया गया था। क्लिक करके पढ़ें पूरी डिटेल्स

36

असम के गुवाहाटी में पिछले दिनों 6 महीने पहले हुए डबल मर्डर में सनसनीखेज खुलासा हुआ था। पुलिस ने 21 फरवरी को अपने पति और सास की हत्या की आरोपी महिला को गुवाहाटी से अरेस्ट किया था। महिला ने अपने दो पुरुष मित्रों के साथ पिछले साल जुलाई-अगस्त में अपनी सास शंकरी डे (62) और पति अमरज्योति डे की हत्या कर दी थी। पुलिस के अनुसार, बंदना कलिता ने पिछले साल 26 जुलाई को रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी अपनी सास और उसके बाद बेरोजगार पति अमरज्योति डे की 17 अगस्त को कथित तौर पर हत्या कर दी थी। क्लिक करके पढ़ें पूरी डिटेल्स

46

27 वर्षीय व्यक्ति को मुंबई के नालासोपारा में अपने किराए के अपार्टमेंट में अपने 35 वर्षीय लिव-इन पार्टनर की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी हार्दिक शाह पिछले दो महीने से अपनी लिव-इन पार्टनर मेघा धनसिंह तोरवी के साथ सीतासदन सोसाइटी में रह रहा था।मेघा की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। शाह ने उसकी लाश को बिस्तर के नीचे बॉक्स में छुपा दिया था।  क्लिक करके पढ़ें पूरी डिटेल्स

56

दिल्ली के बाबा हरिदास नगर थाना क्षेत्र में साहिल गहलोत नाम के युवक ने अपने लिव इन पार्टनर निक्की यादव की हत्या कर दी थी। उसने शव को मित्रांव गांव में बने अपने ढाबे के फ्रिज में छुपाकर रख दिया। साहिल और निक्की पिछले 4 साल से लिव इन में थे। लेकिन साहिल के घरवालों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था। वो उसकी शादी कहीं और कराना चाहते थे। दूसरी जगह शादी को लेकर साहिल भी राजी हो गया। उसके घरवालों ने 9 फरवरी को मंगनी और 10 फरवरी को शादी की डेट फिक्स कर दी। क्लिक करके पढ़ें पूरी डिटेल्स

66

वर्ष, 2022 का सबसे चर्चित श्रद्धा वालकर(उर्फ वॉकर) हत्याकांड(horrific Shraddha Walker murder case) आज भी मीडिया की सुर्खियों में है। आफताब अमीन ने 18 मई की रात 10 बजे श्रद्धा का कत्ल कर दिया था। पूनावाला ने कथित तौर पर 27 वर्षीय श्रद्धा वालकर का गला घोंट दिया था। उसके शरीर के 35 से 36 टुकड़े कर दिए थे। क्लिक करके पढ़ें पूरी डिटेल्स

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos