ससुराल में Dark Room: 2 बच्चों की मां और 'वकील साब' की पत्नी को नहीं मालूम था कि 11 साल से बाहर की दुनिया कैसी है

आंध्र प्रदेश का यह 'फैमिली ड्रामा' मीडिया की सुर्खियों में हैं। यहां एक महिला अपनी 15 साल की मैरिज लाइफ में ज्यादातर समय एक डॉर्क रूम(Dark Room) में रही। इस 35 वर्षीय महिला को उसके लॉयर पति और ससुरालवालों ने कैदियों की तरफ रखा हुआ था।

Amitabh Budholiya | Published : Mar 4, 2023 6:58 AM / Updated: Mar 04 2023, 07:00 AM IST
16

विजयनगरम(Vizianagaram). आंध्र प्रदेश का यह 'फैमिली ड्रामा' मीडिया की सुर्खियों में हैं। यहां एक महिला अपनी 15 साल की मैरिज लाइफ में ज्यादातर समय एक डॉर्क रूम(Dark Room) में रही। इस 35 वर्षीय महिला को उसके लॉयर पति और ससुरालवालों ने कैदियों की तरफ रखा हुआ था। पुलिस ने 1 मार्च को उसका रेस्क्यू किया। सुप्रिया नामक इस महिला के मायके वालों ने कोर्ट में गुहार लगाई थी। इसके बाद विजयनगरम शहर के छावनी इलाके से उसे मुक्त कराया गया। पुलिस के मुताबिक, अनंतपुर जिले की साईं सुप्रिया ने 2008 में विजयनगरम की गोदावरी मधुसूदन से शादी की थी। इस कपल ने बेंगलुरु में आईटी क्षेत्र में काम किया। उनका पहला बच्चा भी वहीं जन्मा। बाद में वे विजयनगरम वापस चले गए। यहां मधुसूदन ने 2011 में लॉ की प्रैक्टिस शुरू की।

26

बेंगलुरु से विजयनगरम लौटते ही मानों सुप्रिया की जिंदगी नरक बन गई। तब से मधुसूदन और उसके परिवार ने कथित तौर पर सुप्रिया को घर में कैद कर लिया। यहां तक कि उसके माता-पिता को भी उससे बात नहीं करने दी गई।

36

कपल के दो बच्चे हैं। इसके बाद भी मधुसूदन ने सुप्रिया के माता-पिता को उनसे या उनके पोते-पोतियों से मिलने नहीं दिया। सुप्रिया के मुताबिक, 2011 में विजयनगरम लौटने के बाद से वह कुछ ही बार अपने ससुराल से बाहर निकली।

46

सुप्रिया के माता-पिता ससुराल वालों के हाथों उसके साथ हो रहे दुर्व्यवहार के बारे में जानते थे, फिर भी वे लंबे समय तक चुप रहे। उन्हें लगता था कि अगर वे कुछ बोले तो मामला बढ़ने से उनकी बेटी के लिए जिंदगी और मुश्किल हो जाएगी।

56

फरवरी में सुप्रिया के माता-पिता और कुछ रिश्तेदार उससे मिलने के लिए विजयनगरम गए, लेकिन मधुसूदन ने उन्हें मिलने नहीं दिया, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया। हैरानी की बात यह है कि इन लोगों ने पुलिस तक को घर में नहीं घुसने दिया।  उन्होंने सर्च वारंट की मांग की। इसके बाद सुप्रिया के माता-पिता ने उसे छुड़ाने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया।

यह भी पढ़ें-सैंया बड़े बेइमान रे: तीसरी ने चौथी प्रेमिका साथ बेडरूम में पकड़ लिया, पहली प्रेग्नेंट हुई, तो मजबूरी में शादी की, फिर एक्ट्रेस को फंसाया

 

66

कोर्ट ने वारंट जारी किया, जिसके आधार पर पुलिस ने मधुसूदन के घर की तलाशी ली और सुप्रिया को छुड़ा लिया। सुप्रिया के पति और ससुरालवालों पर FIR दर्ज की गई है। सुप्रिया की मां हेमलता के मुताबिक, उनकी बेटी की तबीयत खराब है, लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि अब उनकी बेटी ठीक हो सकती है, क्योंकि उसे रिहा कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें-Girl Friend को पता चला कि प्रेमी 'नीची जाति' से है, तो बवाल हो गया, प्रेमी ने 16 बार चाकू घोंप लव स्टोरी का The End कर दिया

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos