उदयपुर. कहते हैं कि त्रिपुरा का 'भाग्य' मां त्रिपुर सुंदरी या त्रिपुरेश्वरी तय करती हैं। वोटिंग का समय हो या काउंटिंग का; नेता पहले इस मंदिर में आकर मत्था टेकते हैं। यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है। त्रिपुरा के उदयपुर में स्थित त्रिपुर सुंदरी मंदिर एक आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र माना जाता है। इस मंदिर का आकार एक कछुए की तरह है। चुनाव प्रचार के दौरान जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिपुरा आए थे, तब त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। इसके बाद ही उन्होंने चुनावी सभा ली थी। आइए जानते हैं मंदिर की कहानी...