
हैदराबाद के कुशाईगुड़ा जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक परिवार 4 सदस्यों ने मरने का फैसला करते हुए सुसाइड कर लिया। सभी का शव उनके घर में मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस की शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि चारों सदस्यों ने जहर खाकर मौत को गले लगाया है।
मासूम से दो बच्चों के साथ यूं दुनिया छोड़ गया कपल
दरअसल, यह दर्दनाक घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। जहां कुशाईगुड़ा इलाके कांडीगुड़ा में रहने वाले एक दंपत्ति ने मासूम बच्चों के साथ मिलकर यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने मृतकों की पहचान पति-पत्नी युगल और वेद वा उनके दो बच्चे 9 साल के निशिक और 5 साल के निहाल के रूप में हुई है। इस पूरे घटनाक्रम के बीचे बच्चों की बीमारी वाली बात सामने आ रही है।
बच्चों के दर्द को वह सहन नहीं कर पा रहे थे
पुलिस की शुरूआती जांच में बताया जा रहा है कि दंपत्ति के दोनों बच्चे बीमारी से ग्रसित थे। बड़ा बेटा निशिक जहां मानसिक रूप से विक्षिप्त था तो वहीं छोटा बेटा निहाल कान की समस्या से पीड़ित था। पति-पत्नी ने दोनों का तमाम इलाज कराया, लेकिन वह ठीक नहीं हो रहे थे। बच्चों के दर्द को वह सहन नहीं कर पा रहे थे, वह लगातार डिप्रेशन में जाते जा रहे थे। इसलिए उन्होंने बेबस होकर मौत को गले लगाना ही उचित समझा।
परिवार ने पुलिस थाने में नहीं दर्ज कराया कोई मामला
वहीं मामले की जांच कर रहे कुशाईगुड़ा पुलिस स्टेशन के थानाध्यक्ष पी वेंकटेश्वरलू ने बताया कि यह घटनाक्रम शुक्रवार रात का बताया जा रहा है। लेकिन पुलिस को इसकी सूचना शनिवार दोपहर को मिली। टीम ने मौके पर पहुंचकर चारों शव बरामद कर मोर्चरी में रखवा दिया है। शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिवार को सौंप दिए जाएंगे। वहीं इस घटना में मृतकों के किसी रिश्तेदार या परिवार ने कोई मामला दर्ज नहीं कराया है।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.