हैदराबाद में एक ही परिवार के 4 लोगों ने की आत्महत्या, बच्चों के दर्द को सहन नहीं कर पा रहे थे बेबस माता-पिता

हैदराबाद के कुशाईगुड़ा इलाके में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने आत्महत्या कर ली है। माता-पिता तनाव को लेकर इतने परेशान हो गए कि उन्होंने बच्चों के साथ मरने का फैसला कर लिया। पुलिस ने शव वरामद कर जांच शुरू  कर दी है।

हैदराबाद के कुशाईगुड़ा जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक परिवार 4 सदस्यों ने मरने का फैसला करते हुए सुसाइड कर लिया। सभी का शव उनके घर में मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस की शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि चारों सदस्यों ने जहर खाकर मौत को गले लगाया है।

मासूम से दो बच्चों के साथ यूं दुनिया छोड़ गया कपल

Latest Videos

दरअसल, यह दर्दनाक घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। जहां कुशाईगुड़ा इलाके कांडीगुड़ा में रहने वाले एक दंपत्ति ने मासूम बच्चों के साथ मिलकर यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने मृतकों की पहचान पति-पत्नी युगल और वेद वा उनके दो बच्चे 9 साल के निशिक और 5 साल के निहाल के रूप में हुई है। इस पूरे घटनाक्रम के बीचे बच्चों की बीमारी वाली बात सामने आ रही है।

बच्चों के दर्द को वह सहन नहीं कर पा रहे थे

पुलिस की शुरूआती जांच में बताया जा रहा है कि दंपत्ति के दोनों बच्चे बीमारी से ग्रसित थे। बड़ा बेटा निशिक जहां मानसिक रूप से विक्षिप्त था तो वहीं छोटा बेटा निहाल कान की समस्या से पीड़ित था। पति-पत्नी ने दोनों का तमाम इलाज कराया, लेकिन वह ठीक नहीं हो रहे थे। बच्चों के दर्द को वह सहन नहीं कर पा रहे थे, वह लगातार डिप्रेशन में जाते जा रहे थे। इसलिए उन्होंने बेबस होकर मौत को गले लगाना ही उचित समझा।

परिवार ने पुलिस थाने में नहीं दर्ज कराया कोई मामला

वहीं मामले की जांच कर रहे कुशाईगुड़ा पुलिस स्टेशन के थानाध्यक्ष पी वेंकटेश्वरलू ने बताया कि यह घटनाक्रम शुक्रवार रात का बताया जा रहा है। लेकिन पुलिस को इसकी सूचना शनिवार दोपहर को मिली। टीम ने मौके पर पहुंचकर चारों शव बरामद कर मोर्चरी में रखवा दिया है। शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिवार को सौंप दिए जाएंगे। वहीं इस घटना में मृतकों के किसी रिश्तेदार या परिवार ने कोई मामला दर्ज नहीं कराया है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग