कोरोमंडल ट्रेन हादसे की 10 हिला देने वाली PHOTOS, लाशों के ढेर के पास रोते-बिलखते रहे लोग

ये तस्वीरें ओडिशा के बालासोर जिले में हुई ट्रेन हादसे की भयावहता को दिखाती हैं। हादसा इतना भीषण था कि दो ट्रेनों के डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़कर आड़े-टेड़े हो गए। यह हादसा शुक्रवार शाम(2 जून) को हुआ था।

 

Amitabh Budholiya | Published : Jun 3, 2023 3:06 AM IST / Updated: Jun 03 2023, 09:24 AM IST
110

बालासोर/हावड़ा. ये तस्वीरें ओडिशा के बालासोर जिले में हुई ट्रेन हादसे की भयावहता को दिखाती हैं। हादसा इतना भीषण था कि दो ट्रेनों के डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़कर आड़े-टेड़े हो गए। यह हादसा शुक्रवार शाम(2 जून) को हुआ था। कोरोमंडल ट्रेन एक्सप्रेस हादसा पिछले कुछ सालों में भारत में हुए सबसे भीषण रेल एक्सीडेंट में सबसे बड़ा माना जा रहा है।

210

रेल मिनिस्ट्री के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा के अनुसार, हावड़ा से चेन्नई जा रही ट्रेन नंबर 12841 कोरोमंडल एक्सप्रेस 2 जून शाम 8.30 बजे ओडिशा के खड़गपुर डिविजन में आने वाले बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी से टकरा कर पटरी से उतर गई थी।

310

जब कोरोमंडल एक्सप्रेस बेपटरी हुई, उसी समय दूसरी तरफ से आ रही यशवंतपुर-हावड़ा सुपरफास्ट ट्रेन इन डिब्बों से आ भिड़ी।

410

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित रेलवे के तमाम बड़े अधिकारी जानकारी लगते ही दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए थे।

510

कोरोमंडल ट्रेन हादसे के रेस्क्यू ऑपरेशन में NDRF,ODRF और फायर ब्रिगेड की टीमों के अलावा पुलिस और अन्य वॉलिंटियर्स भी लग गए थे।

610

कोरोमंडल ट्रेन हादसे के बाद 3 जून को ओडिशा सरकार ने एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है।

710

ट्रेन हादसे का शिकार हुईं कोरोमंडल एक्प्रसेस और यशवंतपुर-हावड़ा सुपरफास्ट ट्रेन दोनों में करीब 4000 पैसेंजर्स के होने का अनुमान लगाया गया।

810

बालासोर से TMC सांसद डोला सेन ने इसे अपनी जिंदगी का सबसे भीषण ट्रेन एक्सीडेंट बताया है।

910

पीएम मोदी सहित देश के तमाम नेताओं ने कोरोमंडल ट्रेन हादसे पर शोक जताया है। इस बीच बालासोर अस्पताल में घायलों के लिए ब्लड डोनेट करने वालों की भीड़ लग गई।

यह भी पढ़ें-12841 कोरोमंडल ट्रेन एक्सीडेंट-कब और कैसे टकरा गईं तीन ट्रेनें, 10 पॉइंट्स में पढ़िए पूरी कहानी

1010

हेल्पलाइन नंबर-06782 262286. इसके हावड़ा के लिए हेल्पलाइन नंबर 26382217, खड़गपुर के लिए 8972073925, 9332392339, बालेश्वर के लिए 8249591559, 7978418322 जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें-ये हैं भारत के 10 बड़े रेल हादसे: 12 साल के इतिहास में 'कोरोमंडल ट्रेन एक्सीडेंट में सबसे ज्यादा मौतें

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos