अमरेली. ये तस्वीरें गुजरात के अमरेली जिले के राजुला की हैं। यहां के पटवा गांव में समुद्र में नहाने गए तीन युवकों को MLA हीरा सोलंकी ने अपनी जान की बाजी लगाकर जीवित निकाल लिया। यह मामला सुर्खियों में है। लोग विधायक की सूझबूझ और बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं। घटना 31 मई की दोपहर की है। चार युवक खाड़ी में नहाने गए थे, तभी ऊंची-ऊंची लहरों के साथ वे गहरे समुद्र में चले गए थे।