कटरा में खाई में गिरी बस, यात्रियों को रास्ता भटकाकर खींच ले गई मौत, देखिए SHOCKING PHOTOS

दिल दहलाने वाली ये तस्वीरें जम्मू जिले में एक बस के पुल से फिसल कर खाई में गिर जाने से 10 लोगों की मौत के बाद की हैं। हादसे में 20 अन्य घायल हुए हैं। कटरा जा रही बस जज्जर कोटली इलाके में 29-30 मई की दरमियानी रात दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

Contributor Asianet | Published : May 30, 2023 3:53 AM IST / Updated: May 30 2023, 11:05 AM IST
19

जम्मू. दिल दहलाने वाली ये तस्वीरें जम्मू जिले में एक बस के पुल से फिसल कर खाई में गिर जाने से 10 लोगों की मौत के बाद की हैं। हादसे में 20 अन्य घायल हुए हैं। कटरा जा रही बस जज्जर कोटली इलाके में 29-30 मई की दरमियानी रात दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस तीर्थयात्रियों को जम्मू-कश्मीर के बाहर से माता वैष्णो देवी मंदिर ले जा रही थी। कटरा त्रिकुटा पहाड़ियों के ऊपर स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थल पर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए बेस कैम्प है। जम्मू के एसएसपी चंदन कोहली ने बताया कि स्थानीय निवासी और पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घायलों को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। बताया जाता है कि बस रास्ता भटक गई थी।

29

आफिसियल सोर्स के अनुसारयूपी81 सीटी0999 रजिस्ट्रेशन नंबर वाली बस अमृतसर से कटरा आते समय नियंत्रण से बाहर हो गई और गहरी खाई में गिर गई।

39

हादसे की वजह बस के ब्रेक फेल होना बताए गए हैं। मरने वाले सभी एक ही परिवार के हैं। ये अमृतसर में फतेहगढ़ चूडिय रोड के रहने वाले थे।

49

हादसे का शिकार बने लोग एक बच्चे के मुंडन के लिए वैष्णो देवी जा रहे थे। माना जा रहा है कि यात्री रास्ता भटक गए थे।

59

रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पहुंचे CRPF अधिकारी अशोक चौधरी ने कहा कि उन्हें सुबह घटना की जानकारी लगी। तुरंत रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचाई।

69

एसएसपी जम्मू चंदन कोहली मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए। गंभीर रूप से घायलों को सरकारी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल रेफर किया गया है।

79
89

हादसे का शिकार बनी बस में 75 यात्री सवार थे। ये भी मूलत: बिहार से हैं और काम के सिलसिले में पंजाब में रहते हैं। हादसे की सूचना मिलते ही CRPF, SDRF और पुलिस के जवान रेस्क्यू करने पहुंचे।

यह भी पढ़ें-मुख्तार अंसारी की फैमिली: MLA अब्बास की बीवी निकहत बानो को नहीं मिली बेल, फिलहाल जेल ही रहेगी ससुराल, पढ़िए पूरी कहानी

99

पुल से गिरकर बस के परखच्चे उड़ गए थे। लोग बस की बॉडी में फंसकर रह गए थे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos