- Home
- States
- Uttar Pradesh
- मुख्तार अंसारी की फैमिली: MLA अब्बास की बीवी निकहत बानो को नहीं मिली बेल, फिलहाल जेल ही रहेगी ससुराल, पढ़िए पूरी कहानी
मुख्तार अंसारी की फैमिली: MLA अब्बास की बीवी निकहत बानो को नहीं मिली बेल, फिलहाल जेल ही रहेगी ससुराल, पढ़िए पूरी कहानी
सुभासपा MLA अब्बास अंसारी की बीवी निकहत बानो के जेल से निकलने की उम्मीद टूट गई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने चित्रकूट जेल में अपने पति से कथित अवैध मुलाकात के आरोप में गिरफ्तार निकहत बानो की जमानत याचिका खारिज कर दी है।
- FB
- TW
- Linkdin
लखनऊ. सुभासपा MLA अब्बास अंसारी की बीवी निकहत बानो के जेल से निकलने की उम्मीद टूट गई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने चित्रकूट जेल में अपने पति से कथित अवैध मुलाकात के आरोप में गिरफ्तार निकहत बानो की जमानत याचिका खारिज कर दी है। जस्टिस सुभाष विद्यार्थी की पीठ ने 29 मई को आरोपों की गंभीरता और मामले में उनकी संलिप्तता को देखते हुए यह आदेश पारित किया। अब्बास अंसारी और निकहत का जनवरी 2021 में ही निकाह हुआ था।
निखत 10 फरवरी को चित्रकूट जिला जेल में अधीक्षक के कार्यालय में पकड़ी गई थीं। माना गया कि वे अकसर जेल में बंद अपने शौहर अब्बास से मिलने जाती थीं। जेल चौकी प्रभारी श्यामदेव सिंह ने कर्वी कोतवाली में विधायक अब्बास अंसारी, उनकी पत्नी निखत बानो, ड्राइवर नियाज, जेल एसपी अशोक सागर, जेलर संतोष कुमार और जगमोहन समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
निकत को 16 फरवरी को जेल भेजा गया था। तब से वे अंदर ही हैं। जांच में खुलासा हुआ था कि निकहत 4-5 घंटे MLA पति अब्बास अंसारी के साथ जेल में ही गुजारती थीं। यानी मियां-बीवी जेल के नियमों को तोड़ रहे थे।
गुप्त सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक ने चित्रकूट जेल में छापा मारा था। टीम सिविल ड्रेस में पहुंची थी, ताकि किसी को शक न हो। जब टीम अब्बास के बैरक में पहुंची, तो वो वहां नहीं था। मालूम चला कि अब्बास और निकहत जेल अधीक्षक के आफिस के बगल वाले कमरे में हैं।
इस छापामार कार्रवाई के बाद सामने आया कि अब्बास जेल से ही निकहत के फोन के जरिये जांच अधिकारियों को धमकाता था।
जांच में सामने आया कि अब्बा जेल में ही बैठकर लोगों से अवैध वसूली करता था। अब्बास जेल कर्मचारियों को महंगे गिफ्ट देता था।
अब्बास अंसारी के पिता मुख्तार अंसारी भी जेल में बंद हैं। उन पर कई केस हैं। हालांकि हाल में 2007 के एक मर्डर की कोशिश के मामले में उन्हें गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने बरी किया है।