Goa Murder Case: इतना प्यार करती थी बेटे से कि खुद ही सुला दी मौत की नींद, सूचना सेठ के घर से मिले अहम टिश्यू नोट्स

Published : Jan 13, 2024, 02:12 PM IST
suchana seth

सार

क्या कोई किसी से इतना प्यार कर सकता है कि उसकी जान ही ले ले। गोवा मर्डर केस में सीईओ सूचना सेठ के मामले में फिलहाल ऐसा ही कुछ सामने आ रहा है। सूचना सेठ को डर सता रहा था कि उसके बेटे की कस्टडी उनके पति को सौंप दी जाएगी। इसलिए उसने बेटे को मार डाला। 

गोवा।  गोवा मर्डर केस सीईओ सूचना सेठ को बेटे की हत्या के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। छानबीन के दौरान सूचना सेठ के बयान और घर से मिली टिश्यू पेपर पर उनके कुछ नोट्स मिले हैं जिससे साबित हो रहा है उसने ही अपने बेटे की हत्या की है, लेकिन हत्या की वजह चौंकाने वाली है। बेटे से अलग होने डर से सूचना सेठ से उसे हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दी। 

हत्या करने से पहले लोरी गाकर सुनाया
सूचना सेठ अपने 4 साल के बेटे की ही हत्या कर डाली। जांच मे सामने आया है कि सूचना सेठ ने बेटे को पहले खाना खिलाया फिर उसे अपने गोद में लेकर लोरी गाकर सुलाया। जब बेटा गहरी नींद में सो रहा था उसने तकिया से उसका मुंह दबाकर उसकी जान ले ली।  

पढ़ें CEO सूचना सेठ ने बेटे के मर्डर से 1 दिन पहले पति को क्या मैसेज दिया?- पुलिस का शॉकिंग खुलासा

बेटे को खो देने का डर सता रहा था सूचना को
सूचना सेठ को बेटे को खो देने का डर सताने लगा था। उसके घर से कुछ टिश्यू पेपर मिले थे जिसपर उसने अपने आईलाइनर से लिखा था कि उसका पति बेटे की कस्टडी हासिल करने के लिए दबाव बना रहा है। कोर्ट भी कुछ ऐसा ही चाह रही है। लेकिन वह बेटे को कभी भी अपने पति के पास नहीं जाने देगी। उसने टिश्यू पेपर पर लिखा था कि उसका पति अच्छा इंसान नहीं है और बेटे को गलत बातें सिखाता है।

टिश्यू पेपर लिखी लाइनें बताती हैं मानसिक अवस्था
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि टिश्यू पेपर पर लिखी लाइनें बताती हैं कि सूचना सेठ किस मानसिक दशा से गुजर रही थी। बेटे की कस्टडी अपने पास से जाने को लेकर वह काफी ज्यादा परेशान थी और यही वजह थी कि पति के पास भेजने के बजाए उसने बेटे की हत्या करने का निर्णय लिया।

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग