अंधविश्वास की हद: कैंसर के इलाज के नाम पर 7 साल के बच्चे को गंगा में लगातार लगवाते रहे डुबकी, और फि...

भारत आज चांद पर पहुंच गया है लेकिन देश में अभी भी कुछ अंधविश्वास से उबर नहीं पाए हैं। हरिद्वार में एक परिवार ने अंधविश्वास के चलते हर की पैड़ी में सात साल के बच्चे को उठाकर लगातार पांच मिनट तक डुबकी लगवाई जिससे उसका दम घुट गया। जानें क्या था मामला...

हरिद्वार। देश सुपर पॉवर बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। चांद तक हम पहुंच चुके हैं, लेकिन अभी कई ऐसे परिवार हैं जो पढ़ने लिखने के बाद भी अंधविश्वास की जंजीर में जकड़े हुए हैं। कुछ ऐसा ही किया दिल्ली में रहने वाले एक परिवार ने जब कैंसर के इलाज के लिए उसने अपने सात साल के बच्चे को लगातार पांच मिनट तक गोद में लेकर गंगा में डुबकी लगवाई जिसके बाद सांस न ले पाने से बच्चे की जान चली गई।

ब्लड कैंसर था बच्चे को, करा रहे थे मंत्र जाप
सात साल के मासूम को ब्लड कैंसर था। उसका इलाज चल रहा था लेकिन परिजनों को एक बाबा ने अपने अंधविश्वास के जाल में फंसा रखा था। बाबा ने परिवार को मंत्र जाप के जरिेए कैंसर के इलाज करने की उम्मीद दी थी। ऐसे में हरिद्वार में पूजन करने के लिए दिल्ली से परिवार आया था।

Latest Videos

पढ़ें MP के शहडोल में नवजात को गर्म सलाखों से 40 बार दागा, अंधविश्वास से मां ने किया निमोनिया का इलाज

एक तरफ मंत्र जाप दूसरी तरफ निर्बाध डुबकी
बाबा ने परिवार वालों से पूजन आदि के दौरान कहा कि एक तरफ मंत्र जाप चलेगा तब तक बच्चे को लगातार पानी में डुबकी लगाते रहना है ताकि कैंसर के कीटाणु खत्म हो जाएं। मंत्र जाप करीब पांच मिनट तक चला और बच्चे को उसकी चाची लगातार गंगा में डुबकी लगाती रहीं जिससे नाक-मुंह में पानी जाने से उसका दम घुट गया।  

बच्चे की चीख का भी नहीं पड़ा असर
पुलिस के मुताबिक बच्चे को उसकी चाची लगातार गंगा में नहला रही थीं और वह चीख रहा था। आसपास के लोगों ने महिला को रोका भी लेकिन वह नहीं मानी और लगातार बच्चे को डुबकी लगवाती रही जिसके बाद वह बेसुध हो गया और उसकी जान चली गई। 

हर की पौड़ी पुलिस थाने की प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मृत बच्चे के माता-पिता और चाची को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि बच्चा ब्लड कैंसर से पीड़ित था और माता-पिता के साथ दिल्ली में रहता था। मामले में पूछताछ की जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!