WATCH VIDEO: नोएडा के 'रेस्ट्रो बार' में बकवास डबिंग के साथ दिखा रहे थे रामायण सीरियल, राम-रावण के डायलॉग सुन भड़के लोग

Published : Apr 11, 2023, 06:11 AM ISTUpdated : Apr 11, 2023, 12:57 PM IST
Tampering with dialogues of popular Ramayana serial

सार

नोएडा में एक रेस्ट्रो-बार के को-ऑनर और उसके मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया। मामला पॉपुलर सीरियल रामायण के डब किए गए आपत्तिजनक वीडियो से जुड़ा है। इस यह छोटी वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की।

नोएडा. नोएडा में एक रेस्ट्रो-बार के को-ऑनर और उसके मैनेजन को गिरफ्तार कर लिया गया। मामला पॉपुलर सीरियल रामायण के डब किए गए आपत्तिजनक वीडियो से जुड़ा है। इस यह छोटी वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की इसे लेकर कई इंटरनेट यूजर्स ने नाराजगी व्यक्त की थी। इस मामले में पुलिस ने खुद FIR दर्ज की थी।

कथित वीडियो में भगवान राम और राक्षस राजा रावण के पात्रों को पृष्ठभूमि में आधुनिक संगीत के साथ दिखाया गया है, जो स्पष्ट रूप से कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को नाराज करता है। वीडियो सोमवार सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। यह गार्डन गैलेरिया मॉल में स्थित लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक्स रेस्टो-बार का बताया जा रहा था। 

मामले का तुरंत संज्ञान लेते हुए सेक्टर 39 पुलिस स्टेशन में एक FIR दर्ज की गई। डिप्टी पुलिस कमिश्नर (नोएडा) शक्ति अवस्थी ने कहा ने कहा कि सोमवार का ही बार के को-ऑनर और मैनजर को अरेस्ट कर लिया गया।

अवस्थी ने बताया, "तीन लोगों-रेस्ट्रो बार के को-ऑनर, उनके मैनेजर और वीडियो चलाने वाले डीजे पर पुलिस द्वारा स्वत: संज्ञान लेने के बाद मामला दर्ज किया गया।"

पुलिस अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार लोगों में को-ऑनर माणक अग्रवाल और मैनेजर अभिषेक सोनी शामिल हैं, जबकि डीजे इस समय चेन्नई में है। पुलिस ने कहा कि इंडियन पेनल कोड की धारा 153 ए (सद्भाव बिगाड़ने का काम या सार्वजनिक शांति भंग करने की आशंका) और 295 (किसी भी वर्ग के धर्म का अपमान करने के इरादे से पूजा स्थल को नुकसान पहुंचाना या अपवित्र करना) के तहत FIR दर्ज की गई है।

क्लिप का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए एक इंटरनेट यूजर ने रेस्टो-बार में तोड़-फोड़ की धमकी दी। उसने लिखा था-इस वीडियो को नोएडा में सरेआम चलाया जा रहा है और हिंदू धर्म का मजाक उड़ाया जा रहा है। इस पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए, अन्यथा अगर तोड़फोड़ होती है तो इसके लिए वे (रेस्टो-बार) ही जिम्मेदार होंगे।"

यह भी पढ़ें

हिमाचल प्रदेश की दो ऐसी जगहें जहां बॉलीवुड स्टाइल की शादियों और बीयर पर लग चुका है बैन, पता है क्यों?‌

कौन थे नसरुल्लाह खान, जिनका नाम हटाकर MP के नसरुल्लागंज को भैरूंदा कर दिया गया, भोपाल की बेगम ने भी नहीं दिया 'मान'

 

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग