
नोएडा. नोएडा में एक रेस्ट्रो-बार के को-ऑनर और उसके मैनेजन को गिरफ्तार कर लिया गया। मामला पॉपुलर सीरियल रामायण के डब किए गए आपत्तिजनक वीडियो से जुड़ा है। इस यह छोटी वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की इसे लेकर कई इंटरनेट यूजर्स ने नाराजगी व्यक्त की थी। इस मामले में पुलिस ने खुद FIR दर्ज की थी।
कथित वीडियो में भगवान राम और राक्षस राजा रावण के पात्रों को पृष्ठभूमि में आधुनिक संगीत के साथ दिखाया गया है, जो स्पष्ट रूप से कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को नाराज करता है। वीडियो सोमवार सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। यह गार्डन गैलेरिया मॉल में स्थित लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक्स रेस्टो-बार का बताया जा रहा था।
मामले का तुरंत संज्ञान लेते हुए सेक्टर 39 पुलिस स्टेशन में एक FIR दर्ज की गई। डिप्टी पुलिस कमिश्नर (नोएडा) शक्ति अवस्थी ने कहा ने कहा कि सोमवार का ही बार के को-ऑनर और मैनजर को अरेस्ट कर लिया गया।
अवस्थी ने बताया, "तीन लोगों-रेस्ट्रो बार के को-ऑनर, उनके मैनेजर और वीडियो चलाने वाले डीजे पर पुलिस द्वारा स्वत: संज्ञान लेने के बाद मामला दर्ज किया गया।"
पुलिस अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार लोगों में को-ऑनर माणक अग्रवाल और मैनेजर अभिषेक सोनी शामिल हैं, जबकि डीजे इस समय चेन्नई में है। पुलिस ने कहा कि इंडियन पेनल कोड की धारा 153 ए (सद्भाव बिगाड़ने का काम या सार्वजनिक शांति भंग करने की आशंका) और 295 (किसी भी वर्ग के धर्म का अपमान करने के इरादे से पूजा स्थल को नुकसान पहुंचाना या अपवित्र करना) के तहत FIR दर्ज की गई है।
क्लिप का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए एक इंटरनेट यूजर ने रेस्टो-बार में तोड़-फोड़ की धमकी दी। उसने लिखा था-इस वीडियो को नोएडा में सरेआम चलाया जा रहा है और हिंदू धर्म का मजाक उड़ाया जा रहा है। इस पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए, अन्यथा अगर तोड़फोड़ होती है तो इसके लिए वे (रेस्टो-बार) ही जिम्मेदार होंगे।"
यह भी पढ़ें
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.