कोच्चि. केरल के कोच्चि (Kochi) शहर के ब्रह्मपुरम इलाके के डंप यार्ड (waste yard fire) में लगी आग के कारण पैदा हुए जहरीले धुएं को रोकने में फेल साबित हुईं IAS रेणु राज पर सरकार का गुस्सा फूट पड़ा है। एर्नाकुलम जिले की कलेक्टर रेणु राज ब्रह्मपुरम कचरे के यार्ड में आग लगने की घटना के बाद से खुद को मुश्किल में पा रही हैं। IAS अधिकारी को अब वायनाड जिले में ट्रांसफर कर दिया गया है। राहुल गांधी यहां से सांसद हैं।