आप भी बच्चों को बहलाने के लिए दे देते है मोबाइल फोन, तो पढ़ ले ये खबर, मासूम के साथ हुआ दर्दनाक हादसा करता है अलर्ट

आजकल के दौर में मोबाइल का इस्तेमाल आम जीवन में बहुत बढ़ता जा रहा है। लेकिन कभी कभी यह जान लेने वाला हो सकता है। ऐसी ही एक घटना केरल में सामने आई है। यहां मोबाइल में वीडियो में देखने के दौरान फोन फटने से 8 साल की बच्ची की मौत हो गई।

 

त्रिशूर ( केरल न्यूज). एक ओर जहां मोबाइल ने हमारे जीवन को आरामदायक बनाया है। लेकिन इसका बहुत ज्यादा इस्तेमाल जान के लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है। बच्चों का ध्यान भटकाने के लिए मोबाइल का सहारा लेना सबसे घातक तरीका हो सकता है। ऐसी एक दर्दनाक घटना केरल के त्रिस्सूर इलाके से सामने आई है। यहां एक 8 साल की मासूम बच्ची की मोबाइल फटने से जान चली गई। जिस समय मोबाइल ब्लास्ट हुआ वह उसमें वीडियो देख रही थी। घटना सोमवार की देर रात हुई। मासूम की इतनी खौफनाक मौत देखने के बाद परिवार के लोग सदमें में है। मासूम बच्ची की पहचान आदित्यश्री के रूप में हुई। वह पूर्व ब्लाक पंचायत सदस्य अशोक कुमार की बेटी थी।

Latest Videos

मोबाइल में देख रही थी वीडियो, अचानक हुआ ब्लास्ट

मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि 8 साल की मासूम आदित्यश्री अपने घर में दादी के पास बैठकर मोबाइल चला रही थी। कुछ काम होने के चलते दादी किचन की तरफ गई थी इसी दौरान अचानक मोबाइल बच्ची के चेहरे पर ब्लास्ट हो गया और मासूम बच्ची बुरी तरह से झुलस गई। मासूम बच्ची के चेहेरपर गंभीर चोंटे आई थी। साथ ही मोबाइल हाथ में था ब्लास्ट में उसके दाएं हाथ की उंगलियों में फ्रेक्चर हो गए और उसकी हथेली बुरी तरह से झुलस गई। बच्ची की ऐसी हालत देखकर दादी ने शोर लगाया तो घर के लोग आए और मासूम को लेकर हॉस्पिटल गए।

हॉस्पिटल ले गए लेकिन नहीं बच सकी जान

घटना के चलते आदित्यश्री का चेहरा बहुत बुरी तरह से झुलस गया था। जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान बच्ची की जान बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। देर रात इलाज के दौरान वेंटिलेटर पर पड़ी मासूम बच्ची ने अंतिम सांसे ली। बच्ची की मौत का सुनकर पीड़िता मां बेहोश हो गई। पीएम करने के बाद आज बच्ची का शव परिजनों को सौंप दिया गया।

मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि परिवार से पता चला कि मोबाइल को तीन साल पहले खरीदा था। साथ ही उसकी बैटरी भी कुछ दिनों पहले बदलवाई गई थी। पुलिस ने आशंका जताई है कि वीडियो देखने के दौरान मोबाइल बहुत गर्म हो गया होगा जिसके चलते ब्लास्ट हो गया। मौके पर और सबूत जुटाने के लिए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भेजा है। पुलिस ने कहा कि बच्ची के साथ हुई घटना हैरान करने के साथ डरा देने वाली है। इसकी प्रॉपर जांच की जाएगी।

इसे भी पढ़े- सावन का झूला बना मासूम का काल, खेल-खेल में चली गई बच्ची की जान

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस