Karnataka: महिलाओं के लिए शक्ति योजना की ग्रैंड लांचिंग, बेंगलुरू के लिए जारी की गई ट्रैफिक एडवायजरी

कर्नाटक विधान सौधा (Karnataka Vidhana Soudha) में आज शक्ति योजना की शुरुआत होने जा रही है। इसलिए बेंगलुरु के लिए ट्रैफिक एडवायजरी (Bengaluru Traffic Advisory) जारी कर दी गई है।

 

Karnataka Vidhana Soudha. कर्नाटक विधान सौधा में आज शक्ति योजना की शुरुआत होने जा रही है। इसलिए बेंगलुरु के लिए ट्रैफिक एडवायजरी जारी कर दी गई है। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से 2 बजे के बीच शेड्यूल है। आम लोगों को यातायात में कोई समस्या न हो इसलिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है।

क्या है बेंगलुरू के लिए ट्रैफिक एडवायजरी

Latest Videos

बेगलुरू के लिए जारी ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि 'विधान सौधा के ग्रैंड स्टेप्स' पर कार्यक्रम को देखते हुए ​​सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच केआर सर्कल से बालेकुंडरी सर्कल और इसके विपरीत वाहनों को अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही केआर सर्किल से जाने वाले वाहनों को नृपतुंगा रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। वहीं बालेकुंडरी सर्कल से वाहनों को क्वींस सर्कल की ओर डायवर्ट किया जाएगा। हालांकि, बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि सीटीओ सर्कल से जाने वाले वाहन राजभवन रोड की ओर बढ़ सकते हैं। लेकिन उन्हें केआर सर्कल की ओर बाएं मुड़ने की अनुमति नहीं होगी।

सीएम सिद्धारमैया लांच करेंगे शक्ति स्कीम

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया 'शक्ति' योजना शुरू करने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह बीएमटीसी की बस से वहां पहुंचेंगे। कर्नाटक चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी के प्रमुख चुनावी वादों में से एक शक्ति योजना है। राज्य परिवहन विभाग के अनुसार इस योजना के तहत महिलाएं 11 जून से sevasindhu.karnataka.gov.in के जरिए शक्ति स्मार्ट कार्ड के लिए आवेदन कर सकती हैं।

किन बसों पर लागू होगी शक्ति योजना?

शक्ति योजना केवल राज्य द्वारा संचालित साधारण बस सेवाओं पर लागू होगी। ऐरावत क्लब क्लास, ऐरावत, ऐरावत गोल्ड क्लास, वायु वज्र, वज्र, अंबरी, अंबरी ड्रीम क्लास, नॉन-एसी स्लीपर, राजहंसा, अंबारी उत्सव, फ्लाई बस और ईवी पावर प्लस एसी बसें इस योजना से बाहर हैं। यह योजना अन्य राज्यों की यात्रा करने वाली बसों पर भी लागू नहीं की जाएंगी। KSRTC, KKRTC और NWKRTC की साधारण और एक्सप्रेस बसों में पचास प्रतिशत सीटें पुरुषों के लिए आरक्षित होंगी।

यह भी पढ़ें

15 जून को गुजरात के समुद्र तट से टकरा सकता है Cyclone Biparjoy, पाकिस्तान में भी होगा असर, कराची में रेड अलर्ट जारी

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav