
जम्मू कश्मीर. संसार के सबसे ऊंचे ब्रिज से होकर ट्रेन रियासी तक पहुंच गई है। जल्द ही ट्रेन कश्मीर की घाटी तक पहुंच जाएगी। दरअसल संगलदान और रियासी के बीच ट्रेन का ट्रायल किया गया। जिसमें सबसे ऊंचे पुल पर से ट्रेन गुजर चुकी है। ये पुल चिनाब नदी पर तैयार किया गया है।
ट्रेन के माध्यम से पहुंचेंगे कश्मीर
ट्रेन से कश्मीर जाने का सपना जल्द ही पूरा होने वाला है। क्योंकि इस रूट पर तेजी से काम चल रहा है। गुरुवार को दुनिया के सबसे ऊंचे ब्रिज पर संगलदान से रियासी तक एक दस कोच की ट्रेन का ट्रायल किया गया, जो पूरी तरह सफल हो गया है।
359 मीटर ऊंचा है ब्रिज
चिनाब नदी पर तैयार दुनिया का सबसे ऊंचा ब्रिज करीब 359 मीटर है। जो कि एफिल टावर से भी करीब 35 मीटर ऊंचा बताया जा रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी सोशल मीडिया पर ट्रेन ट्रायल का एक वीडियो शेयर कर बताया कि ट्रेन चिनाब ब्रिज क्रॉस कर रियासी पहुंच गई है। यूएसबीआरएल प्रोजेक्ट के तहत अधिकतर काम पूरा हो गया है। अब टनल नंबर एक का थोड़ा बहुत काम बाकी है। जो जल्द ही पूरा होने की संभावना है।
उधमपुर श्रीनगर बारामुला रेल परियोजना
दरअसल उधमपुर श्रीनगर बारामुला रेल लिंक परियोजना के तहत काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। गुरुवार को इस परियोजना के तहत तैयार हुए दुनिया के सबसे उंचे ब्रिज से एक दस डिब्बों की रेल भी ट्रायल के तहत सफलता पूर्वक निकली। इससे पहले भी सन्डे को एक ट्रायल किया गया था। ये ब्रिज एफिल टॉवर से भी काफी उंचा है। क्योंकि एफिल टावर 300 मीटर उंचा है। जबकि इस चिनाब नदी पर बने इस ब्रिज की उंचाई करीब 359 मीटर है। इस ब्रिज को करीब 1486 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है।
यह भी पढ़ें : खूबसूरत बीवी की काली करतूत, जिम ट्रेनर से हुआ ऐसा प्यार, पति को भी लगवा दिया ठिकाने
भारत माता के गूंजे जयकारे
गुरुवार को ट्रेन जब रियासी रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो स्टेशन पर भारत माता की जय के नारे गूंजने लगे। लोगों में काफी उत्साह नजर आया। रेल अधिकारी भी इस सफल ट्रायल को लेकर खुश नजर आए। अब जल्द ही रियासी से कश्मीर तक भी ट्रेन चलेगी।
यह भी पढ़ें : किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी : कैबिनेट में मिली 14 खरीफ फसलों पर MSP बढ़ाने को मंजूरी
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.