देश में बढ़ते तापमान को लेकर गूगल पर आई कीवर्ड की बाढ़, मौजूदा स्थिति जानने के लिए लोग इंटरनेट पर कुछ इस तरह से कर रहे सर्च

Published : Jun 20, 2024, 09:42 AM IST
 heat wave

सार

इस वक्त देश में जबरदस्त गर्मी पड़ रही है। इसकी वजह से लोगों का जीना दुभर हो चुका है। बढ़ते तापमान की वजह से गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है। भीषण आग बरसते गर्मी में लोग गूगल का सहारा ले रहे हैं।

Google Trends On heatwave: इस वक्त देश में जबरदस्त गर्मी पड़ रही है। इसकी वजह से लोगों का जीना दुभर हो चुका है। बढ़ते तापमान की वजह से गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है। भीषण आग बरसते गर्मी में लोग गूगल का सहारा ले रहे हैं। आम इंसान लगातार गूगल पर गर्मी से जुड़े तरह-तरह के चीजें ढूंढने में लगे हैं। गूगल पर गर्मी के कारण बहुत सारे कीवर्ड ट्रेंड कर रहे हैं। हाल ही में गूगल ट्रेंड्स के डेटा से पता चला है कि मौसम अपडेट और तापमान के बारे में जानने से जुड़े कीवर्ड में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। मौसम संबंधी कुछ शब्दों में ब्रेकआउट देखने को मिल रहा है, जिसे Google ट्रेंड्स ब्रेकआउट कहते हैं।

गूगल ट्रेंड्स में हीटवेव अलर्ट, हीटवेव चेतावनी, अत्यधिक गर्मी, भारत में हीटवेव जैसे खोज शब्दों में वृद्धि देखी गई है। भारत में हीटवेव चेतावनी की सर्च में Google में 4,250 फीसदी की वृद्धि देखी गई है।पिछले एक सप्ताह में Google सर्च में गंभीर हीटवेव अलर्ट की सर्च में 140 फीसदी की वृद्धि देखी गई है। लोग आमतौर पर गर्मी में बाहर निकलने की योजना बनाने से पहले इनकी जांच करते हैं। इस तरह की हीटवेव अलर्ट और चेतावनियां हीट स्ट्रोक की पूर्व सूचना दे सकती हैं और लोगों को यह फैसला लेने में मदद कर सकती हैं कि उन्हें बाहर निकलना चाहिए या नहीं।

लोग Search कर रहे हैं कि हीट स्ट्रोक का इलाज कैसे किया जाए

हर साल गर्मी के मौसम में हीट स्ट्रोक का डर हमेशा बना रहता है। इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, इस साल मार्च-मई तक भारत में हीट स्ट्रोक के 25,000 मामले सामने आए हैं और 56 लोगों की इससे मौत भी हुई है। इसी कारण से, "हीट स्ट्रोक" भी भारत में इंटरनेट पर लोकप्रिय रूप से Search किया जाने वाला शब्द है। "अगर आपको हीट स्ट्रोक हो जाए तो क्या करें, लू का इलाज कैसे करें, हीट स्ट्रोक कैसे होता है" जैसी चीजें सर्च की जा रही है।

ये भी पढ़ें: 3 योगासन का ऐसा होगा कमाल, दोगुनी तेजी से बढ़ेंगे बाल और रुक जाएगा हेयर फॉल

PREV

Recommended Stories

कौन हैं बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने वाले विधायक हुमायूं, विवादों से पुराना नाता
SC के आदेश पर प्रेग्नेंट सुनाली लौटी भारत: जानिए बांग्लादेशी जेल में 103 दिन क्यों बिताने पड़े?