
Delhi Heat Wave: दिल्ली (Delhi) में बढ़ता तापमान कहर ढहा रहा है। इसकी वजह शहर में गर्मी का खौफनाक असर देखने को मिल रहा है। इसी बीच सफदरजंग अस्पताल का कहना है कि 24 घंटे में लू से 13 मौतें हो चुकी है। वहीं इस दौरान सफदरजंग अस्पताल में गर्मी से बीमार 33 लोगों को भर्ती भी किया था। कल तक दिल्ली के तीन प्रमुख अस्पतालों- RML अस्पताल, सफदरजंग अस्पताल और LNJP अस्पताल में गर्मी से संबंधित 20 मौतों की सूचना थी।
हालांकि, इसी बीच बेघरों के लिए काम करने वाले NGO ने दावा किया है कि 11 से 19 जून के बीच 192 मौतें हुईं है। NGO ने कहा कि इन 48 घंटों में पाए गए कुल अज्ञात शवों में से 80 फीसदी बेघरों की है। शहर के प्रमुख अस्पताल भी पिछले दो दिनों में गर्मी से संबंधित मामलों और मौतों में वृद्धि की रिपोर्ट कर रहे हैं। बीते मंगलवार को शहर का न्यूनतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कम से कम 14 वर्षों में सबसे गर्म रात थी।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने UGC-NET एग्जाम रद्द करने के फैसले पर PM मोदी पर किया करारा हमला, कहा- ‘ये पेपर लीक सरकार है’
सर गंगा राम अस्पताल के डॉक्टर ने दी जानकारी
दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल के डॉक्टर अतुल कक्कड़ ने बताया कि हीटस्ट्रोक के जो मामले सामने आ रहे हैं, उनमें हीट क्रैम्प और हीट थकावट जैसी स्थितियां शामिल हैं। इसके अलावा हीटवेव ल्यूपस या सिस्टमिक ल्यूपस एरिथेमेटोसस के प्रसार का भी कारण बन रही है, जो एक ऑटोइम्यून बीमारी है। लंबे समय तक चलने वाली गर्मी के कारण त्वचा, जोड़ों और किडनी को प्रभावित करने वाली स्थिति के छह से 10 मामले सामने आए।
ये भी पढ़ें: जानलेवा हो गई गर्मी, गश खाकर गिर रहे लोग, मुर्दाघर में नहीं बची शव रखने की जगह
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.