क्या नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स ने यूपी की अर्थव्यवस्था बदल दी है? जानिए PM मोदी ने क्या कहा?

Published : Sep 25, 2025, 03:09 PM IST
PM Narendra Modi speaking at the UP International Trade Show 2025

सार

पीएम मोदी ने यूपी में निवेश और विकास को बढ़ावा देने हेतु UPITS 2025 का उद्घाटन किया। जीएसटी रिफॉर्म्स, ओडीओपी, स्टार्टअप्स और स्वदेशी उत्पादों से यूपी बन रहा आर्थिक और तकनीकी हब।

गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS-3rd Edition) के शुभारंभ के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट रूप से कहा कि यूपी अब निवेश और विकास का नया केंद्र बन चुका है। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने इस अवसर पर निवेशकों, उद्योगपतियों और युवाओं से यूपी में निवेश करने और नए उद्योग स्थापित करने की अपील की।

PM नरेंद्र मोदी ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी का विकास केवल आंकड़ों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह अंत्योदय के मॉडल का जीवंत उदाहरण है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय विचारों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि गरीब और अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक विकास की पहुंच होना जरूरी है। यही मॉडल आज यूपी और भारत को सामाजिक न्याय और आर्थिक समृद्धि की ओर ले जा रहा है।

 

 

नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म ने कैसे बदली यूपी की अर्थव्यवस्था?

पीएम मोदी ने हाल ही में लागू किए गए नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि इससे न केवल उपभोक्ताओं को राहत मिली है, बल्कि उद्योग और व्यापार में नई ऊर्जा आई है। उदाहरण के लिए, 2014 में 1000 रुपये की शर्ट पर 170 रुपये टैक्स लगता था, जो अब घटकर केवल 35 रुपये हो गया है। इसी तरह, हेयर ऑयल और फेस क्रीम पर टैक्स घटकर 5 रुपये हो गया। ट्रैक्टर, थ्री-व्हीलर और स्कूटर-मोटरसाइकिल पर भी भारी बचत हुई। पीएम ने बताया कि इससे एक औसत परिवार की सालाना बचत 25,000 रुपये तक बढ़ गई है और कुल मिलाकर देश 2.5 लाख करोड़ रुपये बचा रहा है। उन्होंने कहा कि ये सुधार यूपी की अर्थव्यवस्था और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं।

 

 

यूपी में निवेश क्यों बढ़ रहा है?

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब निवेशकों के लिए सबसे आकर्षक राज्य बन गया है। बीते कुछ वर्षों में यहां कनेक्टिविटी में क्रांति आई है। यूपी में सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट्स हैं। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर और डिफेंस कॉरिडोर जैसी परियोजनाओं ने प्रदेश को औद्योगिक केंद्र बना दिया है। PM ने निवेशकों से कहा, “यूपी में निवेश करें क्योंकि यह प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में तेजी से प्रगति कर रहा है। यह अब निवेश और विकास का नया केंद्र बन गया है।”

ओडीओपी और हस्तशिल्पी: यूपी के स्थानीय उद्योगों का नया चेहरा

UPITS 2025 में वन जिला वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) और हस्तशिल्पियों के लिए विशेष मंच बनाया गया। पीएम मोदी ने कहा कि स्थानीय उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहुंचाना अब संभव हुआ है। GeM पोर्टल के माध्यम से 25 लाख सेलर्स, जिसमें छोटे दुकानदार भी शामिल हैं, सरकार को सप्लाई कर रहे हैं। इस पहल से लघु उद्योगों और MSME को नया जीवनदान मिला है।  प्रधानमंत्री ने निवेशकों और उद्योगपतियों से अपील की कि वे स्थानीय कारीगरों और उद्योगों को समर्थन दें, जिससे यूपी का विकास और रोजगार बढ़ सके।

स्वदेशी और टिकाऊ उत्पाद क्यों जरूरी हैं?

पीएम मोदी ने स्वदेशी और टिकाऊ उत्पादों को अपनाने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि “आज देशवासी गर्व से कहते हैं—‘यह स्वदेशी है’। हमें इस भावना को और मजबूत करना होगा।” उन्होंने बताया कि यूजर फ्रेंडली और टिकाऊ उत्पाद ही स्वदेशी की साख बनाएंगे। यह केवल आर्थिक लाभ का साधन नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की पहचान है।

डिफेंस और सेमीकंडक्टर क्षेत्र में यूपी की बढ़ती भूमिका

रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लिए यूपी में एके-203 राइफल्स का उत्पादन रूस के सहयोग से शुरू होने वाला है। साथ ही, डिफेंस कॉरिडोर अस्त्र-शस्त्र निर्माण का केंद्र बनेगा। सेमीकंडक्टर क्षेत्र में यूपी तेजी से वैश्विक निवेश और उत्पादन का केंद्र बन रहा है। ग्रेटर नोएडा के पास बनने वाली नई फैसिलिटी भारत की तकनीकी आत्मनिर्भरता को और मजबूत करेगी।

यूपी में रोजगार और स्टार्टअप्स का नया अवसर

पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में युवा अब जॉब क्रिएटर बन रहे हैं, न कि सिर्फ जॉब सीकर। सीएम युवा उद्यमी योजना और PM स्टार्टअप/स्टैंडअप योजनाओं ने इसे संभव बनाया है। UPITS 2025 में स्टार्टअप्स, MSME, महिला उद्यमी और ओडीओपी उत्पाद को विशेष मंच दिया गया। इससे नए रोजगार और निवेश के अवसर खुल रहे हैं।

भविष्य की दिशा: विकसित भारत के लिए यूपी का महत्व

प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया की अनिश्चितताओं के बावजूद भारत नई दिशाओं की खोज में है। यूपी की कनेक्टिविटी, युवा और स्किल्ड वर्कफोर्स, डायनेमिक कंज्यूमर बेस और लोकतांत्रिक स्थिरता इसे निवेश के लिए सबसे आकर्षक बनाते हैं। पीएम ने जोर देकर कहा कि यूपी की प्रगति ही आत्मनिर्भर और विकसित भारत की नींव है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

बाबरी मस्जिद शिलान्यास: HC की चेतावनी के बाद भी TMC MLA के विवादित इवेंट की तैयारी
बेलडांगा में 70 लाख के मेगा मस्जिद इवेंट में सऊदी के काज़ी-TMC MLA का पावर शो या धार्मिक समारोह?