'बिड़ी जलाइले जिगर से पिया, जिगर मा बड़ी आग है', बोल को सही साबित करती ये वीडियो

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में एक बुजुर्ग आदमी द्वारा माचिस जलाने के बाद पेट्रोल में आग लग गई। इस घटना में आस-पास की दुकानों और वाहनों को नुकसान पहुंचा है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

बुर्जुग आदमी ने लगाई आग। धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। हालांकि, फिर भी लोग सेवन करते हैं। इसी बीच स्मोकिंग से जुड़ा एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ, जिसे देखकर लगेगा जैसे कोई फिल्म सी शूटिंग चल रही हो। जिसमें एक्शन हीरो एक झटके में आग लगा देता है। मामला आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के कल्याण दुर्गम शहर की है। जहां आज 21 अगस्त को एक बुर्जुग आदमी बीड़ी जलाता है। माचिस की तीली जैसे ही जमीन पर गिरती है एक पल में आग की लपटें चारों तरफ फैल जाती है। ये इस वजह से हुआ क्योंकि, जिसे सिर्फ पानी समझकर बूढ़े आदमी ने जलती हुई माचिस फेंकी थी। उसमें पेट्रोल मिला हुआ था और आग लग गई।

आग लगने के वक्त वहां पर 3 लोग मौजूद रहते हैं। ऐसा भयानक सीन देखकर सब घबरा जाते हैं। एक आदमी जल्दी से अपनी गाड़ी को आग की लपटों में घिरने से बचाने के लिए साइड करता है। सारी घटना वहां पर लगे CCTV में रिकॉर्ड हो जाता है। वीडियो को देखकर आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि आग कितनी तेजी से फैलता है। इस फुटेज को अभी तक 50 हजार से ज्यादा लोग देख भी चुके हैं। हादसा ओमकारा मूवी के एक गाने से मिलती-जुलती लगती है। जिसके बोल है ‘बीडी जलाइले जिगर से पीया, जिगर मा बड़ी आग है।’ हालांकि, यहां पर जिगर की जगह माचिस है।

Latest Videos

 

 

आग ने दुकानों और वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया

आग ने आस-पास की दुकानों और वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। लेकिन लोगों की सूझबूझ से काबू पा लिया गया। स्मोकिंग करने वाला शख्स जिम्मेदार मान सकते है, जिसने बड़ी ही लापरवाही से जलती हुई माचिस की तीली बिना कुछ सोचे-समझे फेंक दी।

ये भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश: दवा कंपनी के रिएक्टर साइट पर विस्फोट, 14 की मौत, 30 से अधिक घायल

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM