
बुर्जुग आदमी ने लगाई आग। धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। हालांकि, फिर भी लोग सेवन करते हैं। इसी बीच स्मोकिंग से जुड़ा एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ, जिसे देखकर लगेगा जैसे कोई फिल्म सी शूटिंग चल रही हो। जिसमें एक्शन हीरो एक झटके में आग लगा देता है। मामला आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के कल्याण दुर्गम शहर की है। जहां आज 21 अगस्त को एक बुर्जुग आदमी बीड़ी जलाता है। माचिस की तीली जैसे ही जमीन पर गिरती है एक पल में आग की लपटें चारों तरफ फैल जाती है। ये इस वजह से हुआ क्योंकि, जिसे सिर्फ पानी समझकर बूढ़े आदमी ने जलती हुई माचिस फेंकी थी। उसमें पेट्रोल मिला हुआ था और आग लग गई।
आग लगने के वक्त वहां पर 3 लोग मौजूद रहते हैं। ऐसा भयानक सीन देखकर सब घबरा जाते हैं। एक आदमी जल्दी से अपनी गाड़ी को आग की लपटों में घिरने से बचाने के लिए साइड करता है। सारी घटना वहां पर लगे CCTV में रिकॉर्ड हो जाता है। वीडियो को देखकर आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि आग कितनी तेजी से फैलता है। इस फुटेज को अभी तक 50 हजार से ज्यादा लोग देख भी चुके हैं। हादसा ओमकारा मूवी के एक गाने से मिलती-जुलती लगती है। जिसके बोल है ‘बीडी जलाइले जिगर से पीया, जिगर मा बड़ी आग है।’ हालांकि, यहां पर जिगर की जगह माचिस है।
आग ने दुकानों और वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया
आग ने आस-पास की दुकानों और वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। लेकिन लोगों की सूझबूझ से काबू पा लिया गया। स्मोकिंग करने वाला शख्स जिम्मेदार मान सकते है, जिसने बड़ी ही लापरवाही से जलती हुई माचिस की तीली बिना कुछ सोचे-समझे फेंक दी।
ये भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश: दवा कंपनी के रिएक्टर साइट पर विस्फोट, 14 की मौत, 30 से अधिक घायल
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.