पश्चिम बंगाल BJP चीफ सुकांत मजूमदार की कार का एक्सीडेंट, हादसे में बाल-बाल बचे, दुर्घटना के लिए TMC पर लगाया आरोप

बालुरघाट के सांसद मजूमदार ने PTI को बताया, ''मैं सुरक्षित बच गया, लेकिन पायलट कार में सवार तीन लोग घायल हो गए। दूसरी तरफ स्टेट पुलिस ने कहा कि इस हादसे में बंगाल पुलिस की कोई भी कार दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुई है।

सुकांत मजूमदार। पश्चिम बंगाल BJP के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार की कार का रविवार (3 मार्च) को एक्सीडेंट हो गया। ये एक्सीडेंट उस समय हुआ, जब उनकी कार नदिया जिले में NH-34 से गुजर रही थी। हालांकि, वो हादसे में बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद पश्चिम बंगाल BJP यूनिट ने इसके लिए TMC को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि काफिले में शामिल पुलिस पायलट कथित तौर पर TMC का समर्थक था। इसलिए उसने तेज गति से उनकी कार को टक्कर मार दी। 

हालांकि, स्टेट पुलिस ने ऐसे दावों का खंडन किया और पूरी तरह झूठ फैलाने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि जब मजूमदार NH-34 पर कृष्णानगर की ओर जा रहे थे, तो CISF के उनके एस्कॉर्ट वाहन ने शांतिपुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत गोबिंदपुर के पास उनकी कार को टक्कर मार दी, जिससे मामूली क्षति हुई।

Latest Videos

बालुरघाट के सांसद मजूमदार ने PTI को बताया, ''मैं सुरक्षित बच गया, लेकिन पायलट कार में सवार तीन लोग घायल हो गए। दूसरी तरफ स्टेट पुलिस ने कहा कि इस हादसे में बंगाल पुलिस की कोई भी कार दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि एस्कॉर्ट वाहन को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फिर भी कुछ हलकों से एक गुप्त उद्देश्य के साथ तथ्यों को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि दुर्घटना में शामिल वाहन पश्चिम बंगाल पुलिस का था।

 

श्चिम बंगाल पुलिस ने किया इनकार

राज्य पुलिस ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा, "सुकांत मजूमदार की कार को टक्कर मारने वाला गाड़ी CISF की थी. इसके लिए बंगाल पुलिस की कोई कार दुर्घटना का कारण नहीं बनी। इस पर पश्चिम बंगाल पुलिस के अंतर्गत राणाघाट पुलिस जिले ने ट्वीट किया, झूठ का सहारा लेने और लोगों को भड़काने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है।

ये भी पढ़े: 'इधर चला मैं उधर चला, जाने कहां मैं किधर चला', ऋतिक रोशन के गाने को लेकर तेजस्वी यादव ने CM नीतीश कुमार पर बोला हमला

Share this article
click me!

Latest Videos

पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
राजकीय सम्मान, 21 तोपों की सलामी... ऐसे होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।