आप नेता आतिशी मारलेना ने गौतम गंभीर के राजनीति से रिटायरमेंट लेने और भाजपा छोड़ने को लेकर कमेंट किया है। आतिशी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए बड़ी बात कही है।
नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने बाकायदा जेपी नड्डा के साथ मुलाकात पर राजनीति से संन्यास लेने की सूचना भी दी है ताकि वह क्रिकेट पर ध्यान दे सकें। उनके संन्यास लेने की चर्चा के दौरान आप लीडर आतिशी मारलेना ने गंभीर पर कमेंट करते हुए भाजपा पर निशाना साधा है।
टिकट नहीं मिलने के कारण छोड़ी पार्टी
गौतम गंभीर के राजनीति से रिटायरमेंट लेने पर आप लीडर आतिशी मारलेन ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि उनके सामने और कोई रास्ता भी नहीं बचा था। उन्होंने कहा कि गंभीर के इस कदम से साफ है कि पार्टी इस बार उनको टिकट नहीं देने वाली थी। इसलिए क्योंकि गंभीर ने पिछले पांच सालों में क्षेत्र के लिए कोई भी काम नहीं करवाया है। उन्हें वैसी ही पार्टी टिकट न देती तो वह करते भी क्या। इसलिए पार्टी छोड़ी और पॉलिटिक्स से रिटायरमेंट ले लिया।
जनता इंडिया गठबंधन से सांसद चुने ताकि क्षेत्र का विकास हो
आप नेता आतिशी ने कहा कि दिल्ली की जनता यदि शहर का विकास चाहती है तो पहले भाजपा के सांसदों को बाहर फेंकना होगा। बीजेपी के सातों सांसद किसी काम के नहीं हैं। जनता इंडिया गठबंधन पर भरोसा करें और अपना सांसद चुने जो दिल्ली के हालात में सुधार ला सके।
गंभीर ने पीएम मोदी और अमित शाह को दिया धन्यवाद
पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा के साथ लिखा है कि पार्टी अध्यक्ष नेपी नड्डा से मैंने राजनीति से रिटायरमेंट लेने की अनुरोध किया है। लोगों की सेवा करने का जो मौका मुझे पार्टी ने दिया उसके लिए पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद देता हूं।