कौन हैं लेडी कमांडर कर्नल शुचिता शेखर, जिन्हें भारतीय सेना में ऐसी पोस्ट मिली कि सेना के बड़े-बड़े अधिकारी भी सैल्यूट कर रहे

भारतीय सेना में नारी शक्ति एक और ऐतिहासिक क्षण सामने आया है। कर्नल शुचिता शेखर ऐसी पहली वुमेन आर्मी आफीसर बन गई हैं, जिन्हें कम्युनिकेशन जोन मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट बटालियन की कमांड सौंपी गई है।

 

Amitabh Budholiya | Published : Jun 6, 2023 2:24 AM IST / Updated: Jun 06 2023, 07:59 AM IST

15

नई दिल्ली. भारतीय सेना में नारी शक्ति(women's power) एक और ऐतिहासिक क्षण सामने आया है। कर्नल शुचिता शेखर ऐसी पहली वुमेन आर्मी आफीसर बन गई हैं, जिन्हें कम्युनिकेशन जोन मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट बटालियन(Communication Zone Mechanical Transport Battalion) की कमांड सौंपी गई है। यह बटालियन पूरी तरह से नॉर्थ कमांड को सप्लाई चेन के मैनटेंनेंस के लिए रिस्पांसिबल है। यह कमांड जानवरों के ट्रांसपोर्ट सहित सेना के लिए अन्य रसद मुहैया कराता है।

25

नॉर्थ कमांड ने twitter के जरिये कर्नल शुचिता शेखर की ये उपलब्धि शेयर की है। इसमें लिखा गया कि ध्रुव कमांड कम्युनिकेशन जोन मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट बटालियन(Communication Zone Mechanical Transport Battalion) की जिम्मेदारी संभालने के लिए कर्नल शुचिता शेखर को बधाई देती है। ये इंडियन आर्मी की फर्स्ट वुमेन आफिसर हैं, जिन्हें यह मौका मिला है।

35

अधिकारियों ने बताया कि कर्नल शेखर ने कर्नल एनपीएस संधू से यह प्रभार ग्रहण किया है।

45

कर्नल शुचिता शेखर को मिला यह दायित्व इंडियन आर्मी में जेंडर इक्वालिटी को प्रमोट करने और महिलाओं को बराबरी का मौका दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें-बालासोर ट्रेन एक्सीडेंट: रोती-बिलखती फैमिली देख भावुक हुईं नीता अंबानी, अडानी के बाद रिलायंस ने खोला अपना खजाना

55

इस साल की शुरुआत में 5 महिला अधिकारी चेन्नई में ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA) में सफलतापूर्वक अपनी ट्रेनिंग पूरी करके आर्टिलरी रेजिमेंट में शामिल हुई हैं।

यह भी पढ़ें-ओडिशा ट्रेन हादसा इमोशनल सीन: पति के कंधे पर सिर रखकर रो पड़ी, फिर सिर झुकाकर मान लिया कि 22 साल का बेटा मर चुका है

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos