नई दिल्ली. भारतीय सेना में नारी शक्ति(women's power) एक और ऐतिहासिक क्षण सामने आया है। कर्नल शुचिता शेखर ऐसी पहली वुमेन आर्मी आफीसर बन गई हैं, जिन्हें कम्युनिकेशन जोन मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट बटालियन(Communication Zone Mechanical Transport Battalion) की कमांड सौंपी गई है। यह बटालियन पूरी तरह से नॉर्थ कमांड को सप्लाई चेन के मैनटेंनेंस के लिए रिस्पांसिबल है। यह कमांड जानवरों के ट्रांसपोर्ट सहित सेना के लिए अन्य रसद मुहैया कराता है।