दिल्ली की महिला पत्रकार की twitter पर आपबीती, उबेर ड्राइवर बार-बार मुड़कर उसके ब्रेस्ट्स को घूर रहा था

एक प्रमुख मीडिया हाउस से जुड़ी एक महिला पत्रकार ने एक उबेर ऑटो रिक्शा ड्राइवर पर अश्लील हरकतें का आरोप लगाया है। महिला ने कहा कि जब उसने अपने घर से दक्षिण-पूर्व दिल्ली में दोस्त के यहां जाने के लिए उबेर ऑटो-रिक्शा बुक किया था, तब घटना हुई।

नई दिल्ली. एक प्रमुख मीडिया हाउस से जुड़ी एक महिला पत्रकार ने एक उबेर ऑटो रिक्शा ड्राइवर पर अश्लील हरकतें का आरोप लगाया है। महिला ने कहा कि जब उसने अपने घर से दक्षिण-पूर्व दिल्ली में दोस्त के यहां जाने के लिए उबेर ऑटो-रिक्शा बुक किया था, तब ड्राइवर ने उसका सेक्युअल हरासमेंट किया।

Latest Videos

1.दिल्ली महिला आयोग ने कहा कि उसे मामले की शिकायत मिली है। उसने शहर पुलिस और कैब एग्रीगेटर फर्म को एक नोटिस जारी किया है। इधर, महिला ने कहा कि वह जल्द ही पुलिस से संपर्क करेगी।

2.ट्विटर पर अपनी आपबीती शेयर करते हुए महिला ने बताया कि यह घटना बुधवार (1 मार्च) को हुई जब वह अपने दोस्त से मिलने के लिए न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में मालविया नगर में अपने घर से एक ऑटो-रिक्शा में बैठी।

3.महिला ने कहा-"मैंने अपने घर से एक दोस्त के यहां जाने के लिए ऑटो लिया था। थोड़ी देर के बाद मैंने देखा कि ड्राइवर मुझे ऑटो के साइड मिरर के माध्यम से देख रहा था। उसकी नजर ठीक मेरे स्तनों (breasts) पर थी। मैंने खुद को संभाला और थोड़ा राइट साइड सरक गई। तब तक वो मुझे लेफ्ट साइड मिरर से नहीं देख रहा था।"

4.महिला ने कहा-"इसके बाद वो मुझे लेफ्ट मिरर की तरफ से ताड़ने लगा। मैं फिर से वहां से सरक गई, ताकि वो मुझे मिरर से न देख सके।

5. जब वो मुझे मिरर से नहीं देख पाया, तो उसने मुझे देखने के लिए बार-बार पीछे मुड़ना शुरू कर दिया। मैंने पहली बार @uber के सेफ्टी फीचर का उपयोग करने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।"

6.महिला ने कहा कि पहली बार जब उसने उबे के सेफ्टी फीचर नंबर को डायल किया, तो ऑडियो क्लियर नहीं था।

7.महिला पत्रकार ने कहा कि जब उसने ड्राइवर की हरकतों का सामना किया और कहा कि वो उसकी शिकायत करेगी, तो उसने बेपरवाही से कहा कि जाओ कर दो-go ahead।

8. पीड़िता ने कहा-"मैंने तब सेफ्टी फीचर नंबर को फिर से डायल किया, लेकिन पुअर नेटवर्क के कारण आवाज नहीं सुनाई दी।"

9. महिला ने कहा कि उसने राइड कैंसल नहीं की, क्योंकि यह यात्रा बहुत कम दूरी की थी। महिला ने बताया कि उसने दिल्ली महिला आयोग और संबंधित कैब एग्रीगेटर फर्म से शिकायत की है।

10.महिला ने कहा-"कई घंटे बाद उबेर सपोर्ट ने मुझ से संपर्क किया गया और मेरी शिकायत दर्ज की गई।"

11. इस बारे में पुलिस ने कहा कि उन्हें अभी तक इस मामले में कोई फॉर्मल कम्प्लेंट नहीं मिली है।

12. इधर, दिल्ली पुलिस को जारी नोटिस में महिला पैनल ने 6 मार्च तक एक कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। उबेर को अपने नोटिस में पैनल ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उठाए गए कदमों का विवरण मांगा है। आयोग ने यह भी पूछा है कि क्या आरोपी ऑटो ड्राइवर का पुलिस वेरिफिकेशन हुआ था कि नहीं?

यह भी पढ़ें

छात्र नहीं ये गुंडे हैं: नकल कराने पहुंचे थे 'वसूली भाई' पर लेडी टीचर को देखकर ऐसे भड़के कि कैम्पस में ही तांडव मचा दिया

जब ट्रैफिल सिग्नल पर कार का दरवाजा खोलकर गंदे इशारे करने लगा शख्स, महिलाएं जान लें कैसे हेल्प कर सकता है हेल्पलाइन नंबर 112

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh