सार

मध्य प्रदेश के इंदौर में पेट्रोल डालकर जलाई गई BM फार्मेसी कॉलेज की प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा की मौत का मामला अभी सुर्खियों में ही है कि उज्जैन के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज में नकल रोकने पर कैंपस में घुसे नकाबपोशों ने टीचरों को पीट दिया। 

 

भोपाल. मध्य प्रदेश के इंदौर में पेट्रोल डालकर जलाई गई BM फार्मेसी कॉलेज की प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा (55) की मौत का मामला अभी सुर्खियों में ही है कि उज्जैन से एक शर्मनाक खबर सामने आई है। यहां के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज में नकल रोकने पर कैंपस में घुसे नकाबपोश लड़कों ने एक असिस्टेंट प्रोफेसर को पीट दिया। हमलवारों ने लात-घूंसों से मारा। जब उन्हें बचाने लेडी प्रिंसिपल पहुंचीं, तो हमलावर उन पर भी टूट पड़े। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

फोटो-घायल असिस्टेंट प्रोफेसर ईश्वर नारायण शर्मा और आरोपी राहुल सोलंकी व सौरभ नागर

एग्जाम हॉल में मोबाइल ले जाने से रोका तो भिड़ गए

पुलिस की जानकारी के अनुसार, लॉ कॉलेज में बुधवार(1 मार्च) को पेपर के दौरान यह शर्मनाक घटना हुई। असिस्टेंट प्रोफेसर ईश्वर नारायण शर्मा ने कुछ छात्रों को एग्जाम हॉल में मोबाइल ले जाने से रोक लिया था। बस फिर क्या था...एग्जाम खत्म होते हुए उदंड लड़के प्रोफेसर पर टूट पड़े। बीच-बचाव करने पहुंचीं प्रिंसिपल अरुणा सेठी के साथ भी मारपीट कर दी। ईश्वर नारायण शर्मा ने नागझिरी थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस तुरंत एक्टिव हुई और बुधवार देर रात ही आरोपी सौरभ पिता सुधीर नागर निवासी ऋषिनगर और राहुल पिता भारत सिंह सोलंकी निवासी सुदर्शननगर को दबोच लिया। थाना प्रभारी विक्रम सिंह इवने के मुताबिक आरोपी गलतफहमी में मारपीट होना बता रहे हैं। कहा जा रहा है कि उन्हें कॉलेज में एंट्री से रोका था, इससे वे भड़क उठे। पकड़े गए आरोपियों के पंवासा और नानाखेड़ा थाने में एक-एक आपराधिक रिकॉर्ड है। ये प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में वसूली देखते हैं।

जानिए किसने क्या कहा‌‌‌?

असिस्टेंट प्रोफेसर ईश्वर नारायण शर्मा ने कहा कि एग्जाम के दौरान कुछ बाहरी लोग अंदर घुसने का प्रयास कर रहे थे। जब उन्हें रोका गया, तो वे मारपीट करने लगे। हमला उस समय किया गया, जब एग्जाम खत्म होने के बाद वे प्रिंसिपल अरुणा सेठी के साथ एग्जाम हॉल से निकलकर जा रहे थे। कॉलेज कैंपस में आरोपी मुंह पर कपड़ा बांधे हुए आए और गालियां देते हुए लात-घूसे मारने लगे।

इंदौर की घटना देशभर के मीडिया की सुर्खियों में है

इंदौर में पेट्रोल डालकर जलाई गई BM फार्मेसी कॉलेज की प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा (55) की 26 फरवरी की सुबह पौने 4 बजे मौत हो गई थी। उन्हें पांच दिन पहले चोइथराम अस्पताल में भर्ती किया गया था। उन पर एक पूर्व छात्र आशुतोष श्रीवास्तव ने कॉलेज कैम्पस में हमला कर दिया था। वह मार्कशीट नहीं मिलने और एक प्रोफेसर द्वारा चाकूबाजी का केस दर्ज कराए जाने से बौखलाया हुआ था।

यह भी पढ़ें

10th में साथ पढ़ने वाले फ्रेंड्स पर किया था भरोसा, क्या पता था कि वो इतना बड़ा धोखा देंगे, इंजीनियरिंग स्टूडेंट की सुसाइड मिस्ट्री

चंबल की हत्यारिन मां: 4 साल का बेटा उसे 'मां' तक नहीं कहता था, कर बैठी एक भयानक कांड, शौहर बोला-'दिल' तो पागल है