बृजभूषण शरण सिंह के महिला पहलवानों को चैलेंज करने के बीच खाप पंचायतों की एंट्री, नए पॉर्लियामेंट के श्रीगणेश में विघ्न के संकेत

WFI के चीफ बृजभूषण शरण सिंह के अपने ऊपर लगे यौन शोषण के आरोपों पर नार्को, पॉलीग्राफी या लाइ डिटेक्टर टेस्ट का खुला चैलेंज देने के बीच खाप महापंचायत ने भी फैसला किया कि वो नवनिर्मित संसद भवन के उद्धघाटन के दिन धरना-प्रदर्शन करेगी। 

 

नई दिल्ली. WFI के चीफ बृजभूषण शरण सिंह के अपने ऊपर लगे यौन शोषण के आरोपों पर नार्को, पॉलीग्राफी या लाइ डिटेक्टर टेस्ट का खुला चैलेंज देने के बीच खाप महापंचायत ने भी फैसला किया कि वो नवनिर्मित संसद भवन के उद्धघाटन के दिन यानी 28 मई को पहलवानों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन करेगी। पढ़िए पूरी डिटेल्स...

खाप पंचायत देगी पहलवानों के प्रदर्शन में सहयोग

Latest Videos

खाप महापंचायत ने 21 मई को फैसला किया है कि वो भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India-WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण(sexually exploiting women wrestlers) का आरोप लगाने वालीं महिला पहलवानों के समर्थन में प्रदर्शन में शामिल होगी। ये पहलवान 28 मई को नए संसद भवन के समक्ष पंचायत करेंगी। इसी दिन नवनिर्मित भवन को खोला जाएगा। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

इसे लेकर खाप पंचायतों के नेताओं ने रोहतक में मुलाकात की। घंटों के विचार-विमर्श के बाद नए संसद भवन के सामने प्रदर्शन में शामिल होने का फैसला किया गया। विरोध करने वाले पहलवानों में से साक्षी मलिक और उनके पति सत्यव्रत कादियान महापंचायत में शामिल हुए, जबकि बजरंग पुनिया और विनेश फोगट जंतर-मंतर पर धरना स्थल पर रुके रहे।

पहलवानों का धरना- खाप महा पंचायतों के बड़े फैसले

पुनिया ने कहा-"खाप महापंचायत ने कुछ फैसले लिए हैं। महिला पंचायत 28 मई को संसद भवन के ठीक सामने होगी। 23 मई को हम जंतर मंतर से इंडिया गेट तक कैंडल मार्च निकालेंगे। महापंचायत ने बृजभूषण की गिरफ्तारी की अपनी मांग दोहराई और यह वादा किया गया था कि पहलवानों के बुलावे पर खाप पांच घंटे के भीतर धरना स्थल पर पहुंच जाएंगी।"

पुनिया से पूछा गया कि क्या पहलवान इस कदम से संतुष्ट हैं, उन्होंने कहा, "हम महापंचायत के इस फैसले का स्वागत करते हैं।"

उन्होंने कहा, "पुरुषों के समर्थक महिलाओं के साथ जाएंगे या नहीं, इसका फैसला बाद में किया जाएगा।"

इस फैसले का मतलब है कि पहलवानों ने डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ अपनी लड़ाई को आगे बढ़ाने का मन बना लिया है, जिन पर उन्होंने कई महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाया है।

पहलवानों का विरोध प्रदर्शन- 20 जून के आसपास एशियाई खेलों का ट्रायल

आईओए का एड-हॉक पैनल (जिसे भारतीय कुश्ती महासंघ के मामलों को चलाने का काम सौंपा गया है) के 20 जून के आसपास एशियाई खेलों के ट्रायल आयोजित करने की संभावना है। विरोध करने वाले पहलवानों को प्रैक्टिस के लिए मुश्किल से ही समय मिल पा रहा है। अगर वे ट्रायल में शामिल होने का फैसला करते हैं, तो उनके लिए अपने-अपने वर्ग में अपने प्रतिद्वंद्वियों का मुकाबला करना बेहद मुश्किल होगा।

टोक्यो खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले पुनिया ने कहा, "मैं इस लड़ाई में एक ओलंपिक पदक तक का त्याग करने को तैयार हूं।"

पहलवानों की ओर से योजनाओं को तैयार करने के लिए किसानों और खाप नेताओं सहित 31 सदस्यीय समिति का गठन किया गया था, जबकि खेल से संबंधित निर्णयों पर मार्गदर्शन के लिए नौ सदस्यीय समिति का गठन किया गया था।

पहलवानों के सुप्रीम कोर्ट जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की हैं।

पहलवान विवाद-बृजभूषण सिंह नार्को टेस्ट को तैयार

बृजभूषण शरण सिंह ने 21 मई को कहा कि वह नार्को टेस्ट कराने को तैयार हैं, बशर्ते पहलवान विनेश फोगट और बजरंग पुनिया भी कराने का ऐलान करें। सिंह ने एक फेसबुक पोस्ट में यह टिप्पणी की।

उन्होंने लिखा-"मैं नार्को टेस्ट, पॉलीग्राफ टेस्ट या लाई डिटेक्टर टेस्ट से गुजरने के लिए तैयार हूं, लेकिन मेरी शर्त है कि विनेश फोगट और बजरंग पूनिया भी उन्हें अपने साथ ले जाएं। अगर दोनों पहलवान इसके लिए सहमत हों, तो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाएं और घोषणा करें। मैं उनसे वादा करता हूं कि मैं एग्जाम के लिए तैयार हूं।"

सिंह ने कहा, "मैं आज भी अपनी बात पर कायम हूं और देशवासियों से वादा करता हूं कि हमेशा अटल रहूंगा। जय श्री राम।"

इस बीच भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने भी एक ट्वीट किया है। उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से भाजपा सांसद पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए विनेश फोगट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक सहित प्रमुख पहलवान 23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें

असम की 'लेडी सिंघम' SI जुनमोनी राभा की सड़क हादसे में हुई मौत पर रहस्य गहराया, साजिश की आशंका के चलते जांच CBI को सौंपी

Shocking Love Suicide: पुलिस से कहा था मेरी शादी करवा दो, जब किसी ने नहीं सुनी बात तो जहर खाकर थाने पहुंच गया प्रेमी कपल

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh