
बेंगलुरु। बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रिस्ट्रिक्टेड एरिया में वीडियो शूट करना एक यूट्यूबर को महंगा पड़ गया है। यू ट्यूबर ने न सिर्फ एयरपोर्ट के प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसकर वीडियो शूट किया बल्कि उसे अपने यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड कर दिया। इस मामले की जानकारी जब एयरपोर्ट अथॉरिटी को हुई तो उसने शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए यूट्यूबर को गिरफ्तार कर लिया।
बिना टिकट लिए रनवे पर बिताया समय
कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित येलहंका निवासी यूट्यूबर विकास गौड़ा को यूट्यूब वीडियो बनाने का शौक महंगा पड़ गया है। उन्होंने बेंगलुरु के कैंपेगउड़ा इटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्रतिबंधित एरिया में जाकर वीडियो बना लिया। यही नहीं यूट्यूबर ने बिना फ्लाइट का टिकट लिए रनवे के पास 24 घंटे बिताए। विकास ने एयरपोर्ट के टर्मिनल और रनवे के अंदर वीडियो शूट किया। उसने वीडियो को अपने चैनल पर भी पोस्ट किया। इस पर कई सारे व्यूज भी आए।
यूट्यूबर के गैजेट जब्त, वीडियो डिलीट करवाए
'यूट्यूबर को सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। यूट्यूबर के खिलाफ एयरपोर्ट के प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसकर वीडियो बनाने और गलत प्रचार के मामले के आरोप में विजय गौड़ा के खिलाफ कार्रवाई की गई है। हांलाकि अब यूट्यूब पर पोस्ट किया गया वीडियो डिलीट करवा दिया गया है। वीडियो शूट के उसके गैजेट जब्त कर लिए गए हैं। अपलोड किए गए वीडियो को भी उपलब्ध कराने को कहा है।
फ्लाइट छूटने की बात कह लौट गया
खास बात ये है कि रनवे पर वीडियो शूट करने के बाद यूट्यूबर ने फ्लाइट छूट जाने की बात कही। सुरक्षा कर्मियों का कहना था कि आरोपी के पास वैध टिकट था और बोर्डिंग पास भी था इस वजह से उस पर कोई डाउट भी नहीं हुआ।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.