जैश-ए-मुस्तफा का सरगना गिरफ्तार, चांपोरा में आतंकी हमला

बताते चले कि 2 फरवरी को सरकार ने संसद में बताया था कि जम्मू-कश्मीर में पिछले साल 221 आतंकियों को मार गिराया है। इससे पहले 2019 में सुरक्षा बलों ने 157 और 2018 में 257 आतंकियों को ढेर किया था। यह आंकड़ा पिछले 3 साल में सबसे ज्यादा है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 6, 2021 2:03 PM IST

श्रीनगर। कुंजवानी में शनिवार को सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मुस्तफा के आतंकी को जिंदा पकड़ लिया है। यह कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद का सहयोगी संगठन है। जिसकी पहचान हिदयातुल्लाह मलिक के रूप में हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्पेशल इनपुट के बाद जम्मू और अनंतनाग पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया। इस दौरान आतंकी ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग भी की। जवाबी कार्रवाई के बाद उसे गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। आतंकि के पास से एक पिस्टल और एक ग्रेनेड बरामद किया गया है।

चल रहा सर्च ऑपरेशन 
श्रीनगर के चांपोरा इलाके में आतंकियों ने सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) को निशाना बनाया। इस दौरान एक जवान के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

पिछले साल मारे गए 221 आतंकी 
बताते चले कि 2 फरवरी को सरकार ने संसद में बताया था कि जम्मू-कश्मीर में पिछले साल 221 आतंकियों को मार गिराया है। इससे पहले 2019 में सुरक्षा बलों ने 157 और 2018 में 257 आतंकियों को ढेर किया था। यह आंकड़ा पिछले 3 साल में सबसे ज्यादा है।

Share this article
click me!