हजारीबाग SDO के ठिकानों पर ACB का छापा, भ्रष्टाचार के काले चिट्ठे खंगाले!

ACB Raid Hazaribagh SDO Land Scam Case: ACB ने हजारीबाग सदर SDO शैलेश कुमार के गिरिडीह आवास और हजारीबाग स्थित दफ्तर पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई बड़गाईं अंचल में जमीन घोटाले से जुड़े मामले में की गई है। जानिए

ACB Raid Hazaribagh SDO Land Scam Case, रांची: ACB ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए हजारीबाग सदर SDO शैलेश कुमार के गिरिडीह स्थित आवास और हजारीबाग समाहरणालय में उनके दफ्तर पर बुधवार सुबह ताबड़तोड़ छापे मारे। ACB की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जमीन से जुड़े काले कारनामों की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि ये छापेमारी बड़गाईं अंचल के विवादित जमीन मामले में की गई है। ACB के अधिकारी शैलेश कुमार से कड़ी पूछताछ कर कागजात खंगाल रहे हैं।

दो हिस्सों में बटी ACB की टीम ने किया छापा, दफ्तर और आवास सील

Latest Videos

ACB की टीम ने सुबह-सुबह हजारीबाग सदर SDO के गिरिडीह आवास और दफ्तर पर एक साथ धावा बोल दिया। 8 अधिकारियों की टीम ने समाहरणालय में शैलेश कुमार से पूछताछ शुरू की, जबकि इतनी ही संख्या में अधिकारी उनके गिरिडीह स्थित आवास में घुसकर कागजात खंगालने लगे। सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच किसी को भी अंदर या बाहर जाने की इजाजत नहीं थी। पूरे इलाके में सन्नाटा छा गया है, और अधिकारी फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

कई जिलों में मारी रेड, SDO की संपत्तियों पर बड़ी कार्रवाई

ACB ने सिर्फ हजारीबाग और गिरिडीह ही नहीं, बल्कि रांची, चाईबासा जैसे इलाकों में भी शैलेश कुमार के ठिकानों पर रेड मारी। बड़गाईं अंचल जमीन घोटाले में पहले से दर्ज FIR के आधार पर यह छापेमारी की गई है। सूत्रों के मुताबिक, जिन आरोपियों को जमानत मिली थी, उनकी भी जानकारी खंगाली जा रही है। इस मामले में ACB की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

जांच के घेरे में हैं शैलेश कुमार, आवास में नजरबंद

सदर SDO शैलेश कुमार अपने आवास में हैं और बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी गई है। दफ्तर में तैनात कर्मी ACB की टीम का सहयोग कर रहे हैं, जबकि पूरे इलाके को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। यह छापेमारी आने वाले दिनों में बड़े खुलासे की तरफ इशारा कर रही है।

नोवामुंडी अंचल कार्यालय पर भी गिरी गाज!

ACB ने पश्चिमी सिंहभूम के नोवामुंडी अंचल कार्यालय में भी छापेमारी की है। C.O से पूछताछ और कागजात खंगाले जा रहे हैं। रातोंरात पहुंची ACB की टीम ने पूरे दफ्तर को अपनी गिरफ्त में ले लिया है।

ये भी पढ़ें

प्रतिबिंब ऐप बना साइबर ठगों का काल, गृह मंत्री ने DGP अनुराग गुप्ता को कहा शाबाश

अधिकारी ने उतारे मंत्री जी के जूते, पायजामा भी किया ठीक-देखें वायरल वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna