इश्क में मिली सजा-ए-मौत: शादीशुदा आशिक ने ही रची साजिश...जंगल में दफनाया सच

झारखंड के पाकुड़ के जंगल में 14 साल की गंगा पहाड़िन की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी नरेश पहाड़िया को गिरफ्तार किया। प्रेमिका पर शादी का दबाव बनाने पर हत्या की साजिश रची गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पढ़ें पूरी घटना।

Surya Prakash Tripathi | Published : Oct 7, 2024 6:00 AM IST / Updated: Oct 07 2024, 11:33 AM IST

झारखंड। झारखंड के पाकुड़ के जंगल में 14 वर्षीय गंगा पहाड़िन हत्याकांड का चौंकाने वाला खुलासा किया है। उसकी हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसे शादीशुदा आशिक ने की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया। उसने जो कुछ भी बताया उसे सुनकर पुलिस वाले भी अवाक रह गए। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

गांव के ही शादीशुदा युवक से चल रहा था किशोरी का चक्कर

Latest Videos

घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि 14 साल की लड़की गंगा पहाड़िन के शव के पास मिले मोबाइल की टेक्निकल चेकिंग की गई। उसके कॉल डिटेल और अन्य चीजें निकली गईं। उसी के जरिए पुलिस को नरेश पहाड़िया का क्ल्यू मिला। पुलिस ने उसी आधार पर नरेश की गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान नरेश पहाड़ी ने स्वीकार किया कि गंगा पहाड़िन से उसका अफेयर चल रहा था। इधर कुछ दिनों से गंगा उसे अपनी पहली पत्नी को छोड़ने और उससे शादी करने का दबाव बना रही थी, जिससे परेशान होकर उसने हत्या की साजिश रची।

प्रेमी ने साजिश के तहत किशोरी को फोन करके बुलाया, फिर मार डाला

हत्या की योजना के तहत नरेश ने 10 सितंबर को गंगा को फोन करके हटिया बुलाया और उसे शाम को घर छोड़ने का वादा किया। लेकिन, वह उसे गांव के पास के जंगल में ले गया जहां उसके दो साथी पहले से ही मौजूद थे। तीनों ने मिलकर गंगा का गला घोंट दिया और चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को घने जंगल में फेंककर आरोपी फरार हो गए।

एक हफ्ते बाद मिला था शव, दो अन्य आरोपियों को अभी भी तलाश रही पुलिस

गंगा का शव 16 सितंबर को जंगल में पाया गया। मामले में मृतका के पिता जबरा पहाड़िया ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 10 सितंबर को गंगा अपने माता-पिता के साथ बरबटी की खेती के लिए पहाड़ पर गई थी। काम खत्म होने के बाद गंगा ने कहा कि वह आगे का खेत देखकर घर लौटेगी, लेकिन जब वह शाम तक नहीं लौटी तो उसके माता-पिता ने उसे ढूंढने की कोशिश की। अंततः 16 सितंबर को ग्रामीणों से गंगा की लाश मिलने की सूचना मिली। पुलिस अभी भी हत्या में शामिल नरेश के दो अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

 

ये भी पढ़ें...

अब बिना सर्जरी आसानी से ठीक होगा Cancer?डॉक्टरों ने निकाला गजब का उपाय

HCL की सुरदा कॉपर माइंस को मिली संजीवनी, झारखंड में फिर बढ़ेगी रोजगार की रौनक

 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्रिकेट की पिच पर CM योगी का करारा शॉट्स-देखें VIDEO । CM Yogi Play Cricket
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
Haryana Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम
'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election