इश्क में मिली सजा-ए-मौत: शादीशुदा आशिक ने ही रची साजिश...जंगल में दफनाया सच

Published : Oct 07, 2024, 11:30 AM ISTUpdated : Oct 07, 2024, 11:33 AM IST
Murder accused arrested in Jharkhand

सार

झारखंड के पाकुड़ के जंगल में 14 साल की गंगा पहाड़िन की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी नरेश पहाड़िया को गिरफ्तार किया। प्रेमिका पर शादी का दबाव बनाने पर हत्या की साजिश रची गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पढ़ें पूरी घटना।

झारखंड। झारखंड के पाकुड़ के जंगल में 14 वर्षीय गंगा पहाड़िन हत्याकांड का चौंकाने वाला खुलासा किया है। उसकी हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसे शादीशुदा आशिक ने की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया। उसने जो कुछ भी बताया उसे सुनकर पुलिस वाले भी अवाक रह गए। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

गांव के ही शादीशुदा युवक से चल रहा था किशोरी का चक्कर

घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि 14 साल की लड़की गंगा पहाड़िन के शव के पास मिले मोबाइल की टेक्निकल चेकिंग की गई। उसके कॉल डिटेल और अन्य चीजें निकली गईं। उसी के जरिए पुलिस को नरेश पहाड़िया का क्ल्यू मिला। पुलिस ने उसी आधार पर नरेश की गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान नरेश पहाड़ी ने स्वीकार किया कि गंगा पहाड़िन से उसका अफेयर चल रहा था। इधर कुछ दिनों से गंगा उसे अपनी पहली पत्नी को छोड़ने और उससे शादी करने का दबाव बना रही थी, जिससे परेशान होकर उसने हत्या की साजिश रची।

प्रेमी ने साजिश के तहत किशोरी को फोन करके बुलाया, फिर मार डाला

हत्या की योजना के तहत नरेश ने 10 सितंबर को गंगा को फोन करके हटिया बुलाया और उसे शाम को घर छोड़ने का वादा किया। लेकिन, वह उसे गांव के पास के जंगल में ले गया जहां उसके दो साथी पहले से ही मौजूद थे। तीनों ने मिलकर गंगा का गला घोंट दिया और चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को घने जंगल में फेंककर आरोपी फरार हो गए।

एक हफ्ते बाद मिला था शव, दो अन्य आरोपियों को अभी भी तलाश रही पुलिस

गंगा का शव 16 सितंबर को जंगल में पाया गया। मामले में मृतका के पिता जबरा पहाड़िया ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 10 सितंबर को गंगा अपने माता-पिता के साथ बरबटी की खेती के लिए पहाड़ पर गई थी। काम खत्म होने के बाद गंगा ने कहा कि वह आगे का खेत देखकर घर लौटेगी, लेकिन जब वह शाम तक नहीं लौटी तो उसके माता-पिता ने उसे ढूंढने की कोशिश की। अंततः 16 सितंबर को ग्रामीणों से गंगा की लाश मिलने की सूचना मिली। पुलिस अभी भी हत्या में शामिल नरेश के दो अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

 

ये भी पढ़ें...

अब बिना सर्जरी आसानी से ठीक होगा Cancer?डॉक्टरों ने निकाला गजब का उपाय

HCL की सुरदा कॉपर माइंस को मिली संजीवनी, झारखंड में फिर बढ़ेगी रोजगार की रौनक

 

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Ranchi के 10 बेस्ट स्कूल, जहां से हर साल निकलते हैं टॉपर्स
गोवा नाइट क्लब हादसा: झारखंड के 2 भाइयों की मौत, अंतिम संस्कार में पूरा गांव रोया