अभिनेत्री सारा अली खान पहुंची देवघर, भोलेनाथ के दरबार में मांगी मन्नत?

सार

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना की। मास्क पहनकर मंदिर पहुंचीं सारा ने जलाभिषेक भी किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

देवघर न्यूज: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचीं। दरअसल, सारा अली खान ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म केदारनाथ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उस फिल्म के बाद सारा पर आस्था का ऐसा नशा चढ़ा कि वह महादेव की भक्त बन गईं।

सारा अक्सर किसी न किसी ज्योतिर्लिंग में भगवान भोलेनाथ की पूजा और दर्शन करने जाती रहती हैं। वहीं, देवघर के बाबा धाम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें सारा अली खान देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंची हैं और बाबा के दर्शन करने के बाद वह जलाभिषेक भी करती नजर आ रही हैं।

Latest Videos

ये भी पढ़ें- 9वीं कक्षा के छात्र ने चूड़ी, झुमका+साड़ी पहनकर किया सुसाइड

मास्क पहनकर पहुंचीं मंदिर

सारा अली खान भगवान भोलेनाथ के प्रति आस्था और समर्पण के साथ पूजा करने पहली बार देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचीं। हालांकि, सारा ने चेहरे पर मास्क पहना हुआ था। इसके चलते आम लोग सारा अली खान को पहचान नहीं पाए। मंदिर पहुंचने के बाद सारा को वहां के पुजारियों ने पूजा कराया। इसके बाद देवघर के उपायुक्त विशाल सागर ने पुलिस बल के साथ सारा अली खान को गर्भगृह में ले जाकर पूजा-अर्चना कराई।

ये भी पढ़ें- चतरा में भाजपा नेता की गला रेतकर हत्या, NIA केस से कनेक्शन?

शूटिंग के लिए राउरकेला आई थीं

सारा अली खान कई दिनों से झारखंड के दौरे पर हैं। जानकारी के अनुसार सारा कुछ दिन पहले रांची एयरपोर्ट से उतरी थीं और सड़क मार्ग से फिल्म की शूटिंग के लिए राउरकेला जा रही थीं। इस दौरान सारा ने रांची खूंटी मुख्य मार्ग पर एक ढाबे में लंच किया। लंच के बाद वह सीधे सिमडेगा होते हुए राउरकेला चली गईं। माना जा रहा है कि सारा अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए झारखंड पहुंची हैं। इस दौरान वह रविवार को देवघर स्थित बाबा मंदिर में भी पूजा-अर्चना करने पहुंचीं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Act को लेकर कुलबुला रहे लोगों को Arif Mohammed Khan ने दी कड़वी नसीहत
Donald Trump के Tariffs से India पर क्या पड़ेगा प्रभाव, Economist वेद जैन ने दी जानकारी