
देवघर न्यूज: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचीं। दरअसल, सारा अली खान ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म केदारनाथ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उस फिल्म के बाद सारा पर आस्था का ऐसा नशा चढ़ा कि वह महादेव की भक्त बन गईं।
सारा अक्सर किसी न किसी ज्योतिर्लिंग में भगवान भोलेनाथ की पूजा और दर्शन करने जाती रहती हैं। वहीं, देवघर के बाबा धाम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें सारा अली खान देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंची हैं और बाबा के दर्शन करने के बाद वह जलाभिषेक भी करती नजर आ रही हैं।
ये भी पढ़ें- 9वीं कक्षा के छात्र ने चूड़ी, झुमका+साड़ी पहनकर किया सुसाइड
सारा अली खान भगवान भोलेनाथ के प्रति आस्था और समर्पण के साथ पूजा करने पहली बार देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचीं। हालांकि, सारा ने चेहरे पर मास्क पहना हुआ था। इसके चलते आम लोग सारा अली खान को पहचान नहीं पाए। मंदिर पहुंचने के बाद सारा को वहां के पुजारियों ने पूजा कराया। इसके बाद देवघर के उपायुक्त विशाल सागर ने पुलिस बल के साथ सारा अली खान को गर्भगृह में ले जाकर पूजा-अर्चना कराई।
ये भी पढ़ें- चतरा में भाजपा नेता की गला रेतकर हत्या, NIA केस से कनेक्शन?
सारा अली खान कई दिनों से झारखंड के दौरे पर हैं। जानकारी के अनुसार सारा कुछ दिन पहले रांची एयरपोर्ट से उतरी थीं और सड़क मार्ग से फिल्म की शूटिंग के लिए राउरकेला जा रही थीं। इस दौरान सारा ने रांची खूंटी मुख्य मार्ग पर एक ढाबे में लंच किया। लंच के बाद वह सीधे सिमडेगा होते हुए राउरकेला चली गईं। माना जा रहा है कि सारा अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए झारखंड पहुंची हैं। इस दौरान वह रविवार को देवघर स्थित बाबा मंदिर में भी पूजा-अर्चना करने पहुंचीं।
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।