रघुवर दास के राज्यपाल पद से इस्तीफा देते ही झारखंड में राजनीतिक सियासत तेज

ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने इस्तीफ़ा दे दिया है, जिससे झारखंड की राजनीति में हलचल मच गई है। 2024 में उनकी बहू पूर्णिमा साहू की जमशेदपुर पूर्वी सीट से जीत के बाद, अटकलें लगाई जा रही हैं कि दास राज्य की राजनीति में वापसी कर सकते हैं।

रांची न्यूज: ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने मंगलवार देर रात इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह मिजोरम के राज्यपाल हरिबाबू गरिया को ओडिशा का राज्यपाल बनाया गया है। वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रघुवर दास का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। रघुवर दास के इस्तीफे से झारखंड की राजनीति में नया मोड़ आ गया है। माना जा रहा है कि अब रघुवर दास झारखंड की राजनीति में सक्रिय हो सकते हैं।

जमशेदपुर पूर्वी सीट पर बहू की जीत

2024 के विधानसभा चुनाव में रघुवर दास की बहू पूर्णिमा साहू ने उनकी परंपरागत सीट जमशेदपुर पूर्वी से जीत दर्ज की। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार अजय कुमार को 42,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया। इस जीत ने रघुवर दास के राजनीतिक परिवार की मजबूत स्थिति को और मजबूत कर दिया है।

Latest Videos

माना जा रहा है कि अगर रघुवर दास राज्य की राजनीति में सक्रिय होते हैं तो उनकी बहू पूर्णिया साहू उनके लिए अपनी सीट छोड़ सकती हैं। ऐसी भी अटकलें हैं कि रघुवर दास चुनाव नहीं लड़ सकते और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बन सकते हैं. बता दें, संगठन चुनाव फरवरी में होना है. केंद्रीय संगठन में भी मिल सकती है जिम्मेदारी राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा है कि रघुवर दास को बीजेपी के केंद्रीय संगठन में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. रघुवर दास की गिनती केंद्रीय मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी नेताओं में भी होती है. वे बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. वहीं, जेपी नड्डा का कार्यकाल खत्म होने वाला है, ऐसे में रघुवर दास को भी बीजेपी में कोई बड़ा पद मिल सकता है.

रघुवर दास का राजनीतिक सफर

3 मई 1955 को जन्मे 69 वर्षीय रघुवर दास ने पहली बार 1995 में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी. इसके बाद वे साल 2000 में लगातार दूसरी बार जीते. अलग झारखंड राज्य बनने के बाद रघुवर दास राज्य के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के कार्यकाल में मंत्री बने थे. रघुवर दास ने जमशेदपुर पूर्वी सीट से 2005, 2009 और 2014 में भी जीत हासिल की थी. इस दौरान वे लंबे समय तक विभिन्न विभागों के मंत्री रहे और 2014 में जब भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी तो रघुवर दास पूरे पांच साल तक मुख्यमंत्री रहे.

2019 के विधानसभा चुनाव में उन्हें अपने ही कैबिनेट सहयोगी सरयू राय से जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. सरयू राय ने 2019 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर भाजपा उम्मीदवार रघुवर दास को हराकर सबको चौंका दिया था. इसके कुछ महीने बाद ही रघुवर दास को ओडिशा का राज्यपाल बनाने का फैसला लिया गया था, जिसके बाद रघुवर दास ने भाजपा के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था.

Share this article
click me!

Latest Videos

1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य