
बोकारों (bokaro). झारखंड के बोकारों शहर के एक सरकारी पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू के केस मिलने के बाद अलर्ट में आई प्रेदश सरकार ने एक और बड़ा फैसला किया है। राज्य सरकार अब बर्ड फ्लू से संक्रमित 4 हजार से अधिक मुर्गियों/ बतखों के स्लाटर करने की तैयारी कर ली है। इसकी जानकारी एनिमल एवं स्वास्थ विभाग के डाइरेक्टर ने दी। इन पक्षियों की मार्किंग कर ली गई है।
4 हजार के करीब पक्षियों का होगा सफाया, मिलेगा मुआवजा
दरअसल लोहांचल के सरकारी फार्म में 2 फरवरी के दिन कुछ पक्षियों के मरने के बाद उनके सेंपल जांच के लिए भोपाल के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिसीज में भेजे गए थे। जिसकी रिपोर्ट के बाद फार्म के कड़कनाथ नामक मुर्गें में एच5एन1 वायरस का पता चला था। इसके बाद उनमें से करीब 103 का खात्मा किया गया था। इसके बाद वहां के सभी पक्षियों के सेंपल जांच के लिए भेजे गए. जहां जांच के बाद करीब 4 हजार पक्षी फ्लू से इंफेक्टेड पाए गए है।
पक्षियों के खरीद- बेच पर लगी रोक
बर्ड फ्लू का पता चलने के साथ ही सरकार अलर्ट पर आ गई साथ ही फार्म से पक्षियों के खरीद बेच पर रोक लगा दी। इसके अलावा जिला प्रशासन ने फार्म के 1 किमी के दायरे को इफेक्टेड एरिया तथा 10 किमी दायरे को सर्विलेंस एरिया घोषित कर दिया। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया।
मेडिकल डिपार्टमेंट ने आसपास के पक्षियों का सेंपल लेने के साथ ही प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों का भी सेंपल कलेक्ट किया। इसके अलावा टीम ने सदर हॉस्पिटल में बर्ड फ्लू से संक्रमित लोगों के लिए अलग से वार्ड की भी व्यवस्था की है। इसके अलावा विभाग ने लोगों से मरे पक्षी दिखने पर जानकारी देने की एडवायजरी जारी की है।
मनुष्यों में बर्ड फ्लू के दिखेंगे ये लक्षण
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मनुष्यों में बर्ड फ्लू के ये लक्षण नजर आएंगे। उनमें पीठ के अपर पार्ट में गंभीर दर्द के साथ बुखार आना, सांस लेने में दिक्कत होना, अचानक से सर्दी होने के साथ थूक में खून मिलकर आना।
इसे भी पढ़े- झारखंड में 'कड़कनाथ' को फिर हुआ बर्ड फ्लू, चिकन-बत्तख खाने के शौकीनों को सरकार ने किया Alert
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।