झारखंड में अचानक रोड पर आ गया 30-40 हाथियों का झुंड, सांस थामकर देखते रहे राहगीर

धनबाद के टुंडी के पहाड़ों में 30-40 हाथियों का झुंड देखा गया है। ग्रामीणों में उस समय दहशत फैल गयी, जब अचानक जंगली हाथियों का काफिला रोड पर आ गया। राहगीरों के हाथ पांव फूल गए।

धनबाद। झारखंड में फरवरी महीने में हाथी 16 लोगों को मौत के घाट उतार चुका है। अब धनबाद के टुंडी के पहाड़ों में 30-40 हाथियों का झुंड देखा गया है। ग्रामीणों में उस समय दहशत फैल गयी, जब अचानक जंगली हाथियों का काफिला रोड पर आ गया। राहगीरों के हाथ पांव फूल गए। कुछ लोगों ने वीडियो भी बनाया और वन विभाग को इसकी जानकारी दी।

धनबाद गिरिडीह मार्ग पर देखा गया झुंड

Latest Videos

जानकारी के मुताबिक, राहगीरों ने धनबाद गिरिडीह मुख्य मार्ग से लगभग 30 हाथियों का झुंड गुजरते देखा। वह हाथी टुंडी के जंगलों की तरफ जा रहे थे। राहगीर हाथियों का झुंड देखकर रुक गए। कुछ लोग अपनी सांसे थामकर यह नजारा देख रहे थे तो कुछ लोग हाथियों से दूरी बनाते हुए मोबाइल से वीडियो बना रहे थे। हाथियों के झुंड के गुजरने के बाद ​राहगीर आगे बढें।

फसलों को पहुंचाते हैं नुकसान

आपको बता दें कि इसके पहले भी हाथियों का काफिला इसके पहले भी इलाके में आ चुका है। उनका झुंड फसलों को नुकसान पहुंचा देता है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वन विभाग किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तत्पर है। ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा गया है। विभाग ग्रामीण इलाकों में मसाल, पटाखे व अन्य जरुरत की चीजें भिजवाने की तैयारी कर रहा है।

हाथियों का झुंड दो मुंडा पहाड़ी के आसपास

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हाथियों का झुंड दो मुंडा पहाड़ी के आसपास पहुंचा है। ग्रामीणों को सलाह दी जाती है कि वह लोग सावधानी बरतें। लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने की कोशिश की जा रही है। अभी त​क किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

अभी यह पता लगाने की कोशिश की जा रही थी कि महीने भर में जिन 16 लोगों की जान गयी है। वह एक ही हाथी के हमले में मरे हैं या अलग अलग हाथियों ने उन पर हमला किया है। अब हाथियों का झुंड देखने के बाद इलाके में दहशत बढ गई है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम