झारखंड में झुंड से बिछड़े हाथी का आतंक: 12 दिन में 16 को उतारा मौत के घाट, धारा 144 लागू

झारखंड में एक हाथी ने पांच जिलों में कोहराम मचा रखा है। अनुमंडल प्रशासन ने हाथी को देखने उमड़ रही भीड़ व उसके साथ छेड़छाड़ रोकने के लिए इटकी क्षेत्र में धारा-144 लागू कर दी है।

रांची। झारखंड में एक हाथी ने पांच जिलों में कोहराम मचा रखा है। मंगलवार को ही रांची से लगभग 35 किमी दूर इटकी और बेड़ो में आदमखोर बन चुके हाथी ने चार ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया। एक ग्रामीण की गंभीर रूप से घायल हुआ है। अनुमंडल प्रशासन ने हाथी को देखने उमड़ रही भीड़ व उसके साथ छेड़छाड़ रोकने के लिए इटकी क्षेत्र में धारा-144 लागू कर दी है। रांची के डीएफओ श्रीकांत वर्मा का कहना है कि पांच से अधिक लोगों के एक जगह इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है। ग्रामीणों खासतौर पर सूर्योदय और सूर्यास्त के बाद अपने घरों में ही रहें, यह अपील की गयी है।

ऐसी हुई घटना

Latest Videos

जानकारी के मुताबिक, सुबह लगभग पांच बजे बोड़ेया निवासी सुखवीर किंडो खेतों में काम करने के बाद तीन लोगों के साथ खेत के किनारे सो रहा था, तभी अचानक वहां हाथी पहुंचा। हाथी ने पहले एतवा उरांव को सूंड में लपेटा और दूर फेंक दिया। सुखवीर को पैरों से रौंद डाला। चचगुरा स्थित चुंका टोली पहुंचा और वहां पुनई उरांव व महिला रधवा देवी पर हमला कर दिया। पुनई की मौत हो गयी, जबकि रधवा की इलाज के दौरान मौत हो गयी। डीएफओ वर्मा का कहना है कि हाथी जब गांव में आता है तो लोग उसे भगाने या कौतुहलवश देखने के लिए पास चले जाते हैं। इसकी वजह से जनहानि हो रही है।

ग्रामीणों की आंखो देखी

घटना के समय मौके पर मौजूद रहे लोगों का कहना है कि चुंका टोली में पुनई को कुचलने के बाद हाथी शव के पास बैठ गया। ग्रामीणों और वन विभाग की टीम ने उसे भगाने की कोशिश की तो वह भीड़ की तरफ दौड़ पड़ा और एक ग्रामीण गोयदा उरांव को सूंड से उठाकर फेंक दिया। इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी। ग्रामीणों में इतनी दहशत है कि लोग रात भर जागकर पहरेदारी कर रहे हैं।

क्या एक हाथी ने ली 16 लोगों की जान?

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक हजारीबाग, चतरालोहरदगा, रामगढ़ और रांची जिले में हाथी ने पिछले 12 दिनों में 16 लोगों को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है। वन संरक्षक (वन्यजीव) शशिकर सामंत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वन अधिकारियों की चार मंडलों एक समिति बनाई है। क्या उन सभी 16 लोगों की जान एक ही हाथी ने ली है? यह पता लगाया जाएगा।

हाथी ने रविवार और सोमवार को लोहरदगा में दो महिलाओं समेत चार लोगों को कुचल कर मार डाला। डीएफओ ने आशंका जताते हुए कहा है कि संभावना है कि इसी हाथी ने दो सप्ताह पहले हजारीबाग में पांच लोगों, थारामगढ़ जिले के गोला प्रखंड में 1 व्यक्ति और चतरा में 1 व्यक्ति को कुचलकर मार डाला था।

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी