अपनी ही बेटी की हत्या करने के बाद थाने पहुंचे पिता और बेटे, फिर पुलिस को सुनाई दहला देने वाली कहानी

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां बेहरम पिता और उसके दो बेटों ने मिलकर अपनी बेटी की हत्या कर दी। फिर पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने के लिए पहुंचे। जो कहानी सुनाई वो जानकर पुलिसवाले भी हैरान रह गए।

रांची. झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले की पुलिस ने एक लड़की के मर्डर में ऐसा चौंकाने वाला खुलासा कया है, जो बेहद हैरान कर देने वाला है। क्योंकि यहां बेहरम पिता और दो सगे जानवर भाइयों ने मिलकर अपनी बहन की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी थी। किसी को इस वरदात के बारे में पता नहीं चले इसके लिए तीनों ने मिलकर लड़की के शव को कुएं में फेंक दिया। इसके बाद अपनी बेटी की हत्या का आरोप उसके प्रेमी पर लगा दिया। ताकि किसी को उन पर जरा सी भी शक ना हो।

वैलेंटाइन डे के एक दिन पहले पिता ने बेटी को मारा

Latest Videos

दरअसल, यह शॉकिंग वारदात पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के पोटका गांव की है। जहां वैलेंटाइन डे के एक दिन पहले यानि 13 फरवरी को स्थानीय पुलिस ने गांव के कुएं से एक 20 साल की लड़की का शव बरामद किया था। जिसकी पहचान पुलिस ने सादिया अहमद के रुप में की। सादिया की हत्या उसके ही रेलवे कर्मी पिता मोहम्मद मुस्तफा अहमद और उनके दोनों बेटे शेख मो बकाश और मोहम्मद साद ने मिलकर की थी।

इस वजह से पिता और दो भाइयों ने की बेटी की हत्या

बेटी की हत्या करने के बाद तीनो आरोपी इतने बड़े शातिर निकले की वह सबसे पहले पुलिस के पास पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी बेटी सादिया की हत्या के नाम में उसके प्रेमी और अन्य युवकों को आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज कराया था। मोहम्मद मुस्तफा और उसके दोनों बेटों ने पुलिस को गुमराह करते हुए झूठी कहानी गढ़ दी। कहा कि उनकी बेटी का ना सिर्फ हत्या हुआ है, बल्कि उसके साथ रेप भी किया गया था। लेकिन पुलिस को शिकायत करने वालों पर यकीन नहीं हो रहा था। क्योंकी उनके बयान बार-बार बदल रहे थे। साथ ही आरोपी पिता-पुत्र चहरे का रंग भी उतरा रहा था।

मोहब्बत में लड़की के साथ हुई ऑनर किलिंग

वहीं मामले की बारीकी से जांच करने वाले जिले के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि सादिया हत्याकांड एक ऑनर किलिंग का मामला है। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले कोई और नहीं बल्कि युवती के पिता और उनके दोनों बेटे हैं। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि सादिया अपने ही गांव के एक लड़के से प्यार करती थी। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन सादिया के घरवाले इसके लिए राजी नहीं थे। फिर एक दिन सादिया के पिता और उसके दोनों भइयों ने पकड़ लिया। तीनों ने मिलकर उसके साथ जमकर मारपीट की। थप्पड़ के अलावा उस पर ईंटें भी मारी गईं। गुस्से में उसे इतना मारा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिर शव को कुएं में फेंक दिया। इसके बाद फिल्मी कहानी गढ़कर पुलिस के पास शिकायत कराने के लिए पहुंचे।

यह भी पढ़ें-पत्नी ने अय्याशी के लिए बेटे के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या, फिर लाश से लिपट फूट-फूटकर रोते रहे

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM