
दुमका। होटल में पत्नी ने पति को एक दूसरी युवती के साथ रंगरेलिया मनाते रंगे हाथ पकड़ लिया। बाहर से कमरे का दरवाजा बंद कर दिया, ताकि पति भाग न सके और पुलिस बुला ली। जमकर हंगामा हुआ। दरवाजा बंद देख दूसरी युवती छत पर चढ गयी और पुलिस ने उसे समझा बुझाकर नीचे उतारा। उसने युवक पर काम के बहाने बुलाकर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगा दिया। पुलिस ने युवती का मेडिकल कराने के बाद युवक को जेल भेज दिया। इलाके में चर्चा है कि बेवफा पति न घर का रहा न घाट का।
पत्नी अचानक आई घर तो देखकर रह गई दंग
घटना शहर के पाटलिपुत्रा होटल की है। होटल के मालिक का बेटा रामनाथ साह उर्फ सागर यहीं अपनी पत्नी के साथ रहता है। उसकी पत्नी किसी काम से बाहर गयी हुई थी। उसी बीच रविवार को उसने एक आदिवासी युवती को घर बुला लिया, पर सोमवार की सुबह अचानक पत्नी घर पहुंच गयी और रंगरेलिया मनाते हुए पति को रंगे हाथ पकड़ लिया।
पति को कई बार मना किया पर नहीं माने
दूसरी युवती के साथ कमरे में देख पत्नी भड़क गयी और पति को सबक सिखाने के लिए कमरे का दरवाजा बाहर से खुद ही बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दी। पत्नी ने पुलिस को यह भी बताया कि वह कई बार अपने पति को दूसरी युवती के साथ देख चुकी है। पति से इन हरकतों को रोकने के लिए कई बार कहा। पर इसका उन पर कोई असर नहीं पड़ता है।
दुष्कर्म का केस दर्ज कर भेज दिया जेल
यह सब देखकर सागर के हाथ पांव फूल गए। उधर युवती कमरे के दूसरे दरवाजे से भागकर छत पर चढ गई। पुलिस ने भी मौके की नाजकत को भांपते हुए छत पर चढी आदिवासी युवती को समझाकर नीचे उतारा और उससे पूछताछ की। युवती ने बताया कि वह सागर के श्रृंगार की दुकान में काम कर चुकी है और शिकारीपाड़ा की रहने वाली है। उसने सागर पर काम के बहाने बुलाने और जबरन अवैध संबंध बनाने का आरोप लगाया। बहरहाल, पुलिस ने युवती का मेडिकल कराया और सागर के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर जेल भेज दिया।
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।