परिवार के साथ केदारनाथ धाम पहुंचे CM Hemant Soren, तस्वीरें की शेयर

Published : May 30, 2025, 04:23 PM IST

CM Hemant Soren: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन परिवार के साथ केदारनाथ धाम पहुंचे और बाबा केदारनाथ के दर्शन किए। उन्होंने झारखंडवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की।

PREV
15

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज अपनी पत्नी कल्पना सोरेन और बच्चों के साथ केदारनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया। 

25

सीएम ने केदारनाथ धाम में झारखंड के सभी लोगों के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। उन्होंने केदारनाथ धाम से परिवार के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

35

इस तस्वीर में सीएम हेमंत सोरेन अपनी पत्नी और बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं। बड़ा बेटा निखिल और छोटा बेटा अंश भी साथ में हैं।

45

सीएम हेमंत सोरेन 29 मई को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से विशेष विमान में सवार होकर अपने परिवार के साथ तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुए थे। तीर्थ यात्रा के बाद मुख्यमंत्री एक जून को रांची लौटेंगे।

55

आपको बता दें कि 30 मई यानी आज सीएम की अनुपस्थिति में राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर 16वें वित्त आयोग की टीम के साथ अहम बैठक करेंगे। हालांकि इस बैठक के लिए सीएम ने बुधवार को ही वित्त मंत्री समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की थी, जिसमें 16वें वित्त आयोग के समक्ष की जाने वाली सिफारिशों पर चर्चा की गई। कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए गए।

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories