आपको बता दें कि 30 मई यानी आज सीएम की अनुपस्थिति में राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर 16वें वित्त आयोग की टीम के साथ अहम बैठक करेंगे। हालांकि इस बैठक के लिए सीएम ने बुधवार को ही वित्त मंत्री समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की थी, जिसमें 16वें वित्त आयोग के समक्ष की जाने वाली सिफारिशों पर चर्चा की गई। कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए गए।