ED ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया था, उनमें-IAS छवि रंजन के अलावा कोलकाता के बिजनेसमैन अमित अग्रवाल, जगत बंधु टी स्टेट के डायरेक्टर दिलीप घोष, जमीन का फर्जी मालिक प्रदीप बागची, भूमाफिया अफसर खान, फैयाज खान, इम्तियाज अहमद, तलहा खान के अलावा बड़गांई अंचल कार्यालय का राजस्व कर्मचारी शामिल है।