कौन हैं ये IAS अफसर, जो कभी UPSC की तैयारी कर रहे यूथ का आइडल होते थे, अब मुंह छुपा रहे, जानिए क्या कांड किया?

कभी सिविल सर्विसेज एग्जाम की तैयारियां करने वाले यूथ के आइडल रहे झारखंड के IAS छवि रंजन अब मुंह छुपाते देख जा सकते हैं। सेना की जमीन को भूमाफियाओं को बेचने के घोटाले में गिरफ्तार छवि रंजन के खिलाफ ED ने 12 जून को PMLA कोर्ट में चार्जशीट पेश की।

Asianet News Hindi | Published : Jun 12, 2023 4:29 AM IST / Updated: Jun 12 2023, 10:01 AM IST

110

रांची. कभी सिविल सर्विसेज एग्जाम (Civil Services Exam) की तैयारियां करने वाले यूथ के आइडल रहे झारखंड के चर्चित IAS छवि रंजन अब मुंह छुपाते देख जा सकते हैं। 2000 बैच की IAS पूजा सिंघल के बाद छवि रंजन झारखंड के दूसरे IAS हैं, जो किसी घोटाले में पकड़े गए हैं। सेना की जमीन को भूमाफियाओं को बेचने के घोटाले में गिरफ्तार छवि रंजन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने 12 जून को PMLA कोर्ट में चार्जशीट पेश की।

210

छवि रंजन झारखंड कैडर के 2011 बैच की IAS अधिकारी हैं। चार्जशीट में रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन सहित 10 आरोपियों के नाम हैं।

310

सेना के कब्जे वाली जमीन को फर्जी तरीके से बेचने के भ्रष्टाचार में जिन लोगों के खिलाफ चार्जशीट तैयार की गई है, वे सभी अरेस्ट हैं।

410

ED ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया था, उनमें-IAS छवि रंजन के अलावा कोलकाता के बिजनेसमैन अमित अग्रवाल, जगत बंधु टी स्टेट के डायरेक्टर दिलीप घोष, जमीन का फर्जी मालिक प्रदीप बागची, भूमाफिया अफसर खान, फैयाज खान, इम्तियाज अहमद, तलहा खान के अलावा बड़गांई अंचल कार्यालय का राजस्व कर्मचारी शामिल है।

510

छवि रंजन को 4 मई 2023 को रांची डीसी के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान भारतीय सेना से संबंधित भूमि की अवैध खरीद और बिक्री के लिए प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने गिरफ्तार किया गया है।

610

ED की इन्वेस्टिगेशन में पता चला कि छवि रंजन जब रांची के DC थे, तब फर्जी कागजात के आधार पर बड़े पैमाने पर जमीनों की खरीद-फरोख्त की गई थी। इनमें बरियातू में मौजूद सेना की जमीन भी शामिल थी। इसी मामले को लेकर वे अरेस्ट हुए हैं।

710

छवि रंजन रांची और कोडरमा सहित झारखंड के कई जिलों के डिप्टी कमिश्नर रहे हैं। उन्हें एक ईमानदार छवि का अफसर माना जाता रहा था।

810

29 दिसंबर 1981 को कदमा, जमशेदपुर में जन्मे छवि रंजन ने 2011 में 125 रैंक हासिल करके यूपीएससी एग्जाम पास किया था। तब यूथ उन्हें अपना आइडल मानने लगे थे। 

910

छवि रंजन ने 1999 में बिष्टुपुर के सेंट मरीज हिन्दी स्कूल से मैट्रिक पास किया था। इसके बाद टेल्को के चिन्मया स्कूल से 12वीं पास करने के बाद छवि रंजन ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन कॉलेज से बीएससी व एमएससी की डिग्री हासिल की थी।

यह भी पढ़ें-MP के जबलपुर में पिता ने क्यूं बंटवाया जिंदा बेटी के मृत्युभोज का निमंत्रण, कहा- उसने बेटी शब्द का गला घोंट दिया

1010

हालांकि छवि रंजन की पर्सनल लाइफ पहले से ही विवादित रही है। 2022 में छवि रंजन ने पहली पत्नी लवली रंजन(तस्वीर) को तलाक देकर दूसरी शादी की थी। लवली से उन्हें एक बेटा और एक बेटी है। विवादास्पद IAS छवि रंजन की पहली शादी यानी लवली से हुए बच्चों और दूसरी पत्नी की तस्वीर।

यह भी पढ़ें-120 लोगों ने मेरी पत्नी को अर्धनग्न करके बेरहमी से पीटा...सेना के जवान का गिड़गिड़ाते हुए वीडियो वायरल

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos